20 Apr 2024, 19:55:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मनरेगा श्रमिकों के खाते में योगी ने ट्रांसफर किये 611 करोड़

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 30 2020 2:40PM | Updated Date: Mar 30 2020 2:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 27 लाख 15 हजार श्रमिकों के खाते में सोमवार को 611 करोड़ रूपये की रकम ट्रांसफर कर दी। योगी ने अपने सरकारी आवास में एक सादे कार्यक्रम में मजदूरों के खाते में यह रकम हस्तांतरित की। इसके साथ ही साल में 100 दिन की काम की गारंटी वाली योजना के श्रमिकों की अवशेष धनराशि का भुगतान कर दिया गया। 

इस मौके पर योगी ने वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये श्रमिकों से संवाद के दौरान सूचित किया कि उन्हे जल्द ही तीन महीने का मुफ्त राशन और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार गरीब वर्ग के हितों के लिये कटिबद्ध है और उन्हे किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। 

मुख्यमंत्री ने वाराणसी की महिला श्रमिक संसिता देवी से भोजपुरी भाषा में बात की। इसके अलावा उन्होने मिर्जापुर के मनीष कुमार और गोरखपुर की सावित्री देवी से भी बात कर उन्हे हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार पहले ही सूबे के 20 लाख पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों के खातों में एक एक हजार रूपये जमा करा चुकी है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »