16 Apr 2024, 20:44:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

लखनऊ छावनी में मनाया गया ‘भूतपूर्व सैनिक दिवस’

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 14 2020 5:16PM | Updated Date: Jan 14 2020 5:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। लखनऊ छावनी में मंगलवार को ‘भूतपूर्व सैनिक दिवस’ मनाया गया  और इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। सेना सूत्रों के अनुसार मध्य कमान के तत्वाधान में आयोजित ‘भूतपूर्व सैनिक दिवस’ की शुरुआत लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर श्रद्धांजलि समारोह के साथ हुई। इस अवसर सबसे पहले मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल आइएस घुमन ने स्टेशन के समस्त सेवारत सैन्यकर्मियों की ओर से मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर माल्यार्पण शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
 
इस दौरान ले0 जनरल मानवेन्दर सिंह (सेवानिवृत),ले0 जनरल एएम वर्मा, ले0 जनरल एलवी पाण्डेय  वाईस एडमिरल सुजान सिंह तथा एयर वाईस मार्शल आरके दीक्षित ने भी स्मृतिका पर माल्यार्पण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्टेशन के लगभग 800 भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिक मौजूद थे। इस मौके पर सेनाध्यक्ष ले0 जनरल आइएस घुमन ने  उपस्थित सभी भूतपूर्व सैनिकों द्वारा भारतीय सेना के लिए किये गये योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन भूतपूर्व सैनिकें के लिए आयोजित बड़ाखाना के साथ हुआ जहॉं उन्हें एक दूसरे से रूबरू होने एवं अपने अनुभवों को सा-हजया करने का अवसर मिला।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »