19 Apr 2024, 12:41:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मौजूदा स्तरों पर Gold-Silver में क्या करें निवेशक, जानिए एक्‍सपर्ट्स की राय

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 30 2021 1:58PM | Updated Date: Sep 30 2021 1:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। डॉलर इंडेक्स में मजबूती की वजह से बुधवार को सोने-चांदी में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया। बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोना-चांदी गिरावट के साथ बंद हुए थे। डॉलर इंडेक्स में मजबूती की वजह से बीते सत्र में विदेशी बाजार में सोना 6 हफ्ते के निचले स्तर तक लुढ़क गया था। वहीं दूसरी ओर चांदी भी गिरकर 14 महीने के निचले स्तर तक पहुंच गई थी। अमेरिकी सरकार के संभावित आंशिक बंद के बीच बुधवार को डॉलर इंडेक्स 94 अंक को पार कर 11 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। बता दें कि चीनी रियल एस्टेट डेवलपर Evergrande के कर्ज संकट और बिजली संकट के बीच बुधवार को एशियाई इक्विटी बाजार में गिरावट दर्ज की गई।
 
मोतीलाल ओसवाल के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 45,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 45,950 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है। सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं। दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 59,400 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 58,000 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 60,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है।  Kedia Advisory के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 46,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 45,700 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है। सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 45,550 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 58,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 59,400 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 57,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है।
 
इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 45,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 45,900 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं। सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं। दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 59,000 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 58,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। चांदी के इस सौदे के लिए 59,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। Prithvi Finmart Pvt Ltd के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल 45,550-45,400 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 45,920-46,100 रुपये है। वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 58,000-57,500 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 58,800-59,400 रुपये है। उनका कहना है कि चांदी दिसंबर वायदा में 59,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 58,100 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं। चांदी के इस सौदे के लिए 57,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है।    
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »