18 Apr 2024, 08:27:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

इत्र कारोबारी Piyush Jain के घर से म‍िला 23 क‍िलो व‍िदेशी सोना जब्‍त, फर्म व माल‍िक पर 30-30 लाख पेनाल्‍टी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 24 2023 1:12PM | Updated Date: May 24 2023 1:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कानपुर। कन्नौज और कानपुर में 196 करोड़ रुपये और 23 किग्रा विदेशी सोना बरामद होने के मामले में इत्र कारोबारी पीयूष जैन और उनकी फर्म पर 30-30 लाख पेनाल्‍टी लगाई गई है। बता दें इस मामले में जेल गए प‍ियूष जैन को 254 द‍िन बाद 8 स‍ितंबर 2022 को र‍िहा क‍िया गया था।

अब इस मामले में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने 23 क‍िलो व‍िदेशी सोना जब्‍त कर ल‍िया है। पीयूष के अधिवक्ता चिन्मय पाठक ने बताया कि पीयूष जैन के खिलाफ जीएसटी चोरी के लिए डीजीजीआई और सोना तस्करी के लिए डीआरआई की ओर से दर्ज किए गए मामलों में स्पेशल सीजेएम कोर्ट में 23 मई को सुनवाई हुई।

ज‍िसमें डीआरआई लखनऊ के सीन‍ियर इंटेलीजेंस अफसर संतोष कुमार व अभ‍िषेक स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश हुए। उन्‍होंने कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया क‍ि पीयूष जैन और उनकी फर्म पर 30-30 लाख पेनाल्‍टी लगाई गई है। इसी के साथ कन्‍नौज स्‍थ‍ित आवास से जो व‍िदेशी 23 क‍िलो व‍िदेशी सोने की ईंट म‍िली थीं उसे भी जब्‍त क‍िया गया है।

करीब पांच माह पहले 11 द‍िसंबर को डायरेक्टर जनरल आफ इंटेलीजेंस की टीम ने पीयूष जैन के करीबी रिश्तेदार व ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन के गोदाम व कार्यालय पर छापा मारा था। टीम ने कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए थे। प्रवीण जैन के बारे में टीम को जानकारी मिली थी कि वह शिखर पान मसाला के माल परिवहन से जुड़े हैं। विभाग की कार्रवाई पीयूष जैन से मिले लिंक के आधार पर की गई थी।

सूत्रों का कहना है कि डीजीजीआइ अहमदाबाद की ओर से पीयूष जैन के कारोबार का जो विवरण तैयार किया गया था, उसके आधार पर ही प्रवीण जैन के प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के बाद पीयूष जैन पर डीजीजीआइ ने 496 करोड़ 68 लाख रुपये का टैक्स लगाया और इसका नोटिस भी भेजा था।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »