25 Apr 2024, 21:39:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

सागर में पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने की सुसाइड, परिजनों ने लगाया आरोप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 6 2023 1:25PM | Updated Date: Feb 6 2023 1:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मध्य प्रदेश में पुलिस प्रताड़ना का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें युवक ने अपने आपको चोरी के आरोप में निर्दोष बताते हुए आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने वाले युवक को पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ा था। दरअसल, यह मामला सागर (Sagar) जिले के देवरी तहसील का है।  यहां नेशनल हाईवे के किनारे पेड़ पर फंदा लगाकर युवक के सुसाइड के मामले में नया मोड़ आया है।  सुसाइड से पहले मृतक ने गले में रस्सी का फंदा डालकर वीडियो बनाया था, जो घटना के पांच दिन बाद सामने आया है।  इस वीडियो में देवरी के झुनकू वार्ड का निवासी मृतक नरेंद्र उर्फ हल्लू प्रजापति (26) रोते हुए नजर आ रहा है।  वह कह रहा है कि 'मैंने चोरी नहीं की।  वीडियो में युवक आगे कहते हुए नजर आता है कि पुलिस वालों ने मुझे बहुत पीटा है।  हमसे कह रहे हैं कि तुमने चोरी की है, लेकिन मैंने चोरी नहीं की।  वो कह रहे कि जेल कराएंगे, तुम्हें बाहर नहीं आने देंगे।  पुलिस वालों ने मुझे मारा है, मैं फांसी लगा रहा हूं।  मैंने अपने बच्चों को कैसे पाला ये भगवान जानते हैं। '

दरअसल, 31 जनवरी को देवरी थाना क्षेत्र के सागर-नरसिंहपुर हाईवे के किनारे पेड़ पर नरेंद्र उर्फ हल्लू ने फंदा लगाकर सुसाइड किया था।  सुसाइड की सूचना पर परिवार वाले पहुंचे थे और पुलिस पर हल्लू को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।  मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है।  वहीं अब सुसाइड से पहले बनाया गया वीडियो सामने आने के बाद पुलिस वीडियो की जांच कराएगी।  मृतक ने वीडियो में अपनी पत्नी और बच्चों से माफी मांगी है।  उसने कहा कि 'गौरी, रोहित मुझे माफ कर देना।  आराधना तुम भी मुझे माफ कर देना।  मैं बेइज्जती नहीं सह सकता।  मैंने बहुत बड़ा कदम उठा लिया है।  पुलिस वाले कह रहे हैं कि तुमने चोरी की है, जेल भेज देंगे, कार्रवाई करेंगे। 'जानकारी के अनुसार मृतक नरेंद्र उर्फ हल्लू को चोरी के मामले में देवरी पुलिस ने 30 जनवरी को थाने बुलाया था।  मृतक के भाई सुरेंद्र प्रजापति ने बताया कि हल्लू को देवरी पुलिस पकड़कर थाने ले गई थी।  

30 जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे हल्लू को थाने से छोड़ा गया।  उसे पुलिस वालों ने बोला कि साथ वाले को थाने लेकर आना, नहीं आए तो जेल भेज दूंगा।  अंतिम बार मंगलवार सुबह 9 बजे उससे बात हुई और इसके बाद उसने हाईवे के किनारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।  उन्होंने बताया कि वह शांत प्रवृत्ति का था और उसका न कोई आपराधिक रिकार्ड है और न ही किसी से रंजिश थी।  वह मजदूरी कर परिवार चला रहा था।  वहीं एडिशनल एसपी ग्रामीण ज्योति ठाकुर ने बताया कि मृतक को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था।  इसके बाद नियमानुसार उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया था।  इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है।  इसके साथ ही अब वीडियो की भी जांच कराई जाएगी।  जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।  ज्योति ठाकुर के अनुसार  इंटरनेट पर मृतक का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह वीडियो पुलिस ने जब्त कर लिया है।  इस मामले से संबंधित सभी लोगों के बयान लिए जाएंगे और सुबूत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।  

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »