29 Mar 2024, 07:41:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कैराना से अमित शाह ने शुरू किया प्रचार:बोले माहौल देख मिलती है शांति

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 22 2022 6:11PM | Updated Date: Jan 22 2022 6:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। यूपी में होने जा रहे असेंबली चुनाव में प्रचार करने के लिए बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारक धीरे-धीरे मैदान में उतरने लगे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शनिवार को पश्चिमी यूपी के कैराना कस्बे में पहुंचे और डोर टू डोर कैंपेनिंग करके पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगाअमित शाह ने कहा कैराना में शांति का माहौल देखकर संतोष मिलता है। मोदी जी ने यूपी के विकास को अपने हाथ मे लिया. योगी जी ने यूपी में विकास को तेज किया है। कैराना को रोड, मेडिकल कालेज गरीबों को रसोई गैस कनेक्शन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड और मुफ्त राशन जैसी योजनाओं को योगी जी ने ही लागू किया है। उन्होंने कहा। कैराना में पहले लोग पलायन करते थे. अब जनता कह रही है। कि पलायन करवाने वाले ही पलायन कर गए हैं। यूपी में तुष्टीकरण को खत्म करना है

तो जाति की प्रथा को खत्म करना होगा. 10 फरवरी को बीजेपी को वोट करें. पूरे पश्चिमी यूपी मे सभी लोगो की एक ही आवाज सुनाई देती है। और वो है इस  बार भाजपा 300 सौ के पार कैराना मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। पिछले असेंबली चुनाव के दौरान बीजेपी (BJP) के तत्कालीन सांसद बाबू हुकुम सिंह ने इलाके से हिंदुओं के पलायन का मुद्दा उठाया था. जिस पर बीजेपी ने तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार को जमकर घेरा था। और बाद में वह चुनाव का प्रमुख मुद्दा बन गया था. ऐसे में पहले चुनावी दौरे के लिए कैराना का चयन अमित शाह और बीजेपी की चुनावी रणनीति का संदेश भी दे रहा है।

शनिवार को कैराना पहुंचे अमित शाह ने घर-घर जाकर बच्चों को पार्टी के पर्चे बांटे और इलाके को दहशतगर्दी से बचाने के लिए बीजेपी (BJP) को मौका देने की अपील की. अपने बीच में देश के गृह मंत्री को पाकर लोग बहुत खुश दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की योगी सरकार में इलाके में गुंडों की कमर टूटी है। इसलिए वे बीजेपी के ही साथ रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक अपने पश्चिम यूपी के दौरे में अमित शाह शामली और बागपत भी जाएंगे। इस दौरान वे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. इसके बाद वे मेरठ रवाना होंगे और वहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के अलावा इलाके के प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद भी करेंगे। बताते चलें कि यूपी असेंबली में इस बार 7 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव 10 फरवरी को डाले जाएंगे। वहीं वोटों की काउंटिंग 10 मार्च को होगी. उसके बाद ही पता चलेगा कि यूपी में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »