20 Apr 2024, 04:32:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

CM येदियुरप्पा ने किया इस्तीफा देने का फैसला, जल्द चुना जाएगा नया मुख्यमंत्री

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 26 2021 2:47PM | Updated Date: Jul 26 2021 2:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आखिरकार इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह दोपहर बाद राज्यपाल से मिलेंगे। माना जा रहा है कि राज्यपाल से मुलाकात कर वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे। येदियुरप्पा के कार्यकाल के दो साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने इसका ऐलान किया। इससे पहले वह कह चुके थे कि आलाकमान जो भी फैसला करेगा उसे वह मंजूर करेंगे।
 
मीडिया से बातचीत करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बी।एस येदियुरप्पा ने कहा कि इस्तीफा देने के लिए किसी ने मुझ पर दबाव नहीं डाला। ये मैंने खुद फैसला लिया ताकि सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद कोई और मुख्यमंत्री का पद संभाल सके। मैं अगले चुनाव में भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए काम करूंगा। कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने मुख्यमंत्री बी।एस। येदियुरप्पा का इस्तीफा स्वीकार किया और उनसे अगले मुख्यमंत्री के शपथ लेने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं दोपहर के भोजन के बाद राज्यपाल से मिलूंगा।
 
नए सीएम के तौर पर इन नामों पर चर्चा तेज
कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह के साथ संसद भवन के अपने कमरे में हालात पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक के नए सीएम के तौर पर लिंगायत समाज के नेता मृगेश निरानी, बसवराज बोम्मई, वोक्कालिगा समाज के नेता अस्वथ नारायण, आर अशोक, सी टी रवि और ब्राह्मण जाति के नेता प्रह्लाद जोशी के नाम पर चर्चा की जा रही है।
 
सीएम येदियुरप्पा ने जताया पीएम मोदी का आभार
भाषण में सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि लंच के बाद वह सीधे राज्यपाल के पास जाएंगे और अपना इस्तीफा देंगे। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों की सेवा का मौका देने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री का जितना धन्यवाद करूं उतना कम है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »