19 Apr 2024, 05:44:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कोटा में रोडवेज बसों का संचालन शुरू, रौनक लौटी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 10 2021 8:58PM | Updated Date: Jun 10 2021 8:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोटा। राजस्थान में लोकआउट-2.0 में आज से रोडवेज और निजी बसों का संचालन प्रारंभ करने की छूट मिलने से 52 दिन के बाद अब तक थमें बसों के चक्के दौड़ पडे। लोकआउट में बाजारों को तो मंगलवार से ही सुबह छह से शाम चार खोलने की अनुमति मिल गई थी लेकिन परिवहन बसों का संचालन आज से शुरू हो पाया। इसके अलावा कोटा से शुरू होने वाली यात्री रेलगाड़ियों के परिचालन के भी आदेश दे दिए गए हैं। 
 
राजस्थान रोडवेज में आज से कोटा में 32 सड़क मार्गो पर बसों का संचालन शुरू किया जिसके तहत पहली बस कोटा से बीकानेर के लिए रवाना हुई। कोटा से राज्य में लंबी दूरी के जिन मार्गो पर बसों का संचालन प्रारंभ किया गया है उनमें कोटा से जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा शामिल है जबकि संभाग में कोटा से बारां, बूंदी, इंदरगढ़, सुमेरगंज, नैनवां, झालावाड़, अकलेरा, कस्बा थाना, बकानी आदि शामिल है। कोटा से सटे चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर जिलों के लिए भी बसें चलाई गई है। 
 
राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन आज से प्रारंभ होने के साथ ही कोटा के नयापुरा स्थित बस स्टैंड पर रौनक लोट आई। बस स्टैंड पर कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेसिंग की पालना करवाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन दिन भर में कई बार यात्रियों ने ही नियमों की अवहेलना की। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »