28 Mar 2024, 19:36:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

भुज-दादर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2020 4:04PM | Updated Date: Sep 20 2020 4:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा को देखते हुए भुज और दादर के बीच 22 सितंबर से प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन पूर्ण रूप से आरक्षित होगी तथा अगली सूचना तक चलेगी।  मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने रविवार को बताया कि 22 सितंबर से ट्रेन संख्या 09116 भुज- दादर स्पेशल प्रतिदिन रात्रि 22.25 बजे भुज से चलकर अगले दिन दोपहर 13.50 बजे दादर पहुँचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09115 दादर- भुज स्पेशल 23 सितंबर से प्रतिदिन 15.00 बजे चलकर अगले दिन प्रात: 07.00 बजे भुज पहुँचेगी।
 
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गाँधीधाम, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी और बोरिवली स्टेशनों पर ठहरेगी। इस स्पेशल ट्रेन में फÞर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और  सेकंड सिंिटग के रिजÞर्व कोच रहेंगे । इन ट्रेनों का रिजर्वेशन नॉमिनेटेड पीआरएस काउंटरों तथा आईआरसीटीसी वेबसाइट से दिनांक 21 सितम्बर से शुरू होगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »