29 Mar 2024, 17:58:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

राजस्थान में कोरोना के मामलों की संख्या दस हजार 385 पहुंची

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 7 2020 12:41PM | Updated Date: Jun 7 2020 12:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह 48 नये मामले सामने आने से इनकी संख्या बढ़कर दस हजार 385 पहुंच गई वहीं तीन लोगों की और मौत हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या भी 234 हो गई। चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 24 मामले जयपुर में सामने आये हैं जहां इससे इनकी संख्या बढ़कर 2212 पहुंच गई। इसी तरह झुंझनूं एवं कोटा में 3-3, चित्तौड़गढ एवं अन्य राज्य के 2-2, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़, दौसा, जालोर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक एवं झालावाड़ में एक-एक नया मामला सामने आया हैं।
 
इससे कोरोना के मामलों की संख्या झुंझुनूं 161 एवं कोटा में 509, झालावाड़ में 327, अलवर में 83,  बांसवाड़ा 86, भरतपुर 613, भीलवाड़ 167, दौसा 65, जालोर 169, सवाईमाधोपुर 40, सिरोही 196, टोंक 170 तथा अन्य राज्य के 30 हो गई। राज्य में अब तक जोधपुर में 2188, उदयपुर 586, पाली 587, डूंगरपुर 374, अजमेर 363, सीकर 273, राजसमंद 161, बीकानेर 110, चूरु 152, बाड़मेर 106, जैसलमेर 74, धौलपुर 66, हनुमानगढ 30, करौली 29, बारां 58, प्रतापगढ 14, गंगानगर सात एवं बूंदी में चार कोरोना के मामले सामने आ चुके है।
 
राज्य में कोरोना से शनिवार  को तीन और लोगों की मौत सामने आने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 234 पहुंच गई। प्रदेश में अब तक कोरोना जांच के लिए चार लाख 94 हजार 480 सैंपल लिये गये जिनमें चार लाख 78 हजार 366 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 5729 की  रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। हालांकि अब तक 7606 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें 7050 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। 
      
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »