शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक मिनी ट्रक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटर साइकिल सवार पिता-पुत्र सहित तीन की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंह निवास क्षेत्र में एक मिनी ट्रक ने सुबह मोटर साइकिल से जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में उसमें सवार जनवेद जाटव (34), उसका पुत्र शेरू (07) और जनवेद का बड़ा भाई ठाकुरलाल जाटव (38) की मौत हो गयी है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।