01 Dec 2023, 12:19:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

दिल्ली में रामलीला के लिए रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की छूट, माननी होगी ये शर्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 23 2023 4:33PM | Updated Date: Sep 23 2023 4:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दिल्ली सरकार ने राजधानी में नवरात्रि और दशहरा के त्योहार के मौके पर होने वाले रामलीला और तमाम दूसरे धार्मिक कार्यक्रमों को देखते हुए आयोजकों की मांग पर बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि रामलीला के आयोजनों के इस दौरान रात के 12 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की छूट होगी लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें मनानी होगी।

मुख्यमंत्री ने बताया है कि पर्वों को देखते हुए यह छूट केवल 15 से 24 अक्टूबर तक ही रहेगी। इससे पहले और इसके बाद पूर्व की भांति नियम लागू रहेगा। फिलहाल DDMA के निर्देश के मुताबिक रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति है। दिल्ली में रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत देने के साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी आयोजकों और श्रद्धालुओं से यह भी अपील की है कि कृपया इस दौरान ध्वनि प्रदूषण के नियमों और मानकों का कड़ाई से पालन जरूर करें।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि रामलीला, दुर्गा पूजा, दशहरा और दूसरे धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजकों को दिल्ली पुलिस से इस शर्त के साथ अनुमति लेनी होगी कि वे लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के दौरान रिहायशी इलाकों के लिए निर्धारित ध्वनि मानकों का उल्लंघन नहीं करेंगे।लवकुश रामलीला कमेटी समेत दूसरी कई बड़ी रामलीला के आयोजकों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से देर रात तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी। इसी मांग को मानते हुए मुख्यमंत्री ने रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत दी है। अब उन्होंने आयोजकों की मांग वाली फाइल मंजूरी के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पास भेज दी है।

दिल्ली में 15 अक्टूबर से रामलीला मंचन की शुरुआत होने जा रही है। रामलीला का आयोजन 24 अक्टूबर तक चलेगा। रामलीला के आयोजनों के दौरान दिल्ली में देर रात तक श्रद्धालुओं की चहल पहल बनी रहती है। लोगों में और खास तौर पर बच्चों में इसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »