29 Mar 2024, 10:27:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

वाराणसी में डीआरडीओ ने स्थापित किया कोविड हास्पिटल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 10 2021 6:31PM | Updated Date: May 10 2021 6:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। कोविड-19  महामारी के खिलाफ लड़ाई से निपटने के लिए रक्षा अनुंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने दिल्ली, अहमदाबाद और लखनऊ के बाद अब बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी में पंडित राजन मिश्रा कोविड अस्पताल को सोमवार को शुरू किया है। मध्य कमान के प्रवक्ता ने बताया कि 750 बेड का इस अस्पताल में सशस्त्र बल द्वारा देश भर से चिकित्सा विशेषज्ञों, डॉक्टरों, नर्सिंग और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को सेवा में लगाया गया है। पूरा मेडिकल स्टाफ कोविड प्रोटोकॉल में प्रशिक्षित किया गया है, साथ ही सभी चिकित्सा उपकरणों की सेवाक्षमता और गुणवत्ता नियंत्रण के लिए जाँच की गई है और अस्पताल की सहायक सेवाओं की कार्यक्षमता सुनिश्चित की गई है। अस्पताल में सभी बिस्तरों को ऑक्सीजन युक्त बनाया गया । यह अस्पताल 40 केएल ऑक्सीजन से सुसज्जित है जो तीन टैंकों में संग्रहित है ।
 
राज्य सरकार ने अस्पताल को चलाने के लिए आवश्यक सुविधाओं की आपूर्ति, ऑक्सीजन, निर्बाध बिजली आपूर्ति, जैव-चिकित्सा और अन्य अपशिष्ट प्रबंधन और रोगी प्रबंधन प्रणाली जैसे सभी प्रमुख कार्यों की सुविधा प्रदान की है। यहां सभी मरीजों को दवाइयां और खाना मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगी। इस अस्पताल में 250 बेड की आईसीयू सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल की क्षमता धीरे-धीरे 750 बिस्तरों तक विस्तारित की जा सकती है । पंडित राजन मिश्रा कोविड अस्पताल में कोई सीधी भर्ती  नहीं होगी। मरीजों को भर्ती के लिए राज्य प्रशासन के तहत स्थापित कोविड एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) वाराणसी द्वारा रेफरल के माध्यम से प्रबंधित किया गया है। अस्पताल में मरीजों की भर्ती के लिए वाराणसी में आईसीसीसी का संपर्क नंबर 18001805567 है। अस्पताल के हेल्पलाइन 7307015441 और 7307015442 पर संपर्क किया जा सकता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »