19 Mar 2024, 09:34:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

लखनऊ में सोमवार से कुछ शर्ता के साथ खुलेंगे मंदिर, रेस्टोरेंट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 7 2020 11:52AM | Updated Date: Jun 7 2020 11:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार से कुछ शर्ता के साथ मंदिर,रेस्टोरेंट और माल खुल जायेंगे । इसी तरह मंगलवार से राजधानी के वाजिद अली शाह चिड़यिाघर को भी खोल दिया जायेगा। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार मंदिर में एक साथ पांच लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा । दर्शन करने वालों के लिये मास्क आवश्यक होगा। मंदिर में घंटे नहीं बजाये जा सकते इसलिये उन्हें उतार लिया गया है । मंदिर में बैठकर भजन करने की इजाजत नहीं होगी।
 
भजन के रिकार्ड बजाये जा सकते हैं। दर्शन का इंतजार कर रहे लोगों को एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखनी होगी । मंदिर के बाहर सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा । ऐसी ही व्यवस्था मस्जिद चर्च और गुरूद्वारे में करनी होगी। इसी तरह रेस्टोरेंट में भी दूरी का पालन करना होगा । ग्राहक एक टेबुल छोड़कर बैठेंगे । मैन्यू कार्ड नहीं दिया जायेगा बल्कि फोन पर ही मैन्यू आयेगा । उसी के अनुसार आर्डर देना होगा । पेमेंट भी नगद नहीं आनलाईन ही लिया जायेगा । रेस्टोरेंट के गेट पर थर्मल स्क्रिंिनग होगी और जिसमें बुखार के लक्ष्ण दिखाई देंगे उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जायेगा। एकल सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स को अभी बंद रखा गया है ।             
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »