24 Apr 2024, 20:09:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

गुलाबी नगर जयपुर शहर तम्बाकू मुक्त घोषित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 31 2020 5:51PM | Updated Date: May 31 2020 5:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर रविवार को तम्बाकू मुक्त घोषित किया गया। जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम ने आज यहां जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक संक्षिप्त समारोह में गुलाबीनगर जयपुर को तंबाकू मुक्त घोषित करने की घोषणा की गई। डॉ जोगाराम ने उम्मीद जताई कि जयपुर वासी कोटपा अनुपालना की गतिशीलता बनाए रखेंगे और जयपुर को स्वस्थ और तम्बाकू मुक्त बनाए रखने में सहयोग करते रहेंगे।
 
परिवहन आयुक्त रवि जैन ने कहा कि कोविड संक्रमण के समय तंबाकू के उपयोग पर पाबंदी और भी जरूरी हो जाती है। सामान्य दिनों में भी सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू का उपयोग दंडनीय अपराध है। उन्होंने शहर को तंबाकू मुक्त घोषित किये जाने पर जिला प्रशासन एवम वाग्धारा की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए इस कदम को अगली पीढी के लिए सौगात के रूप में रेखांकित किया।
 
प्रशासन का आभार जताते हुए वाग्धारा संस्था के सचिव जयेश जोशी ने कहा - वर्तमान और भावी पीढ़ियों को, तम्बाकू से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले  दुष्प्रभावों, सामाजिक, पर्यावरणीय और आर्थिक परिणामों से अवगत करा कर इस जहर  से बचाने के लिए यह प्रयास एक सरहनीय कदम है। 
इस घोषणा के बाद जयपुर शहर में अब सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों, शिक्षण संस्थाओं, उनके आस पास तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थाओं में तथा उनके आस-पास तम्बाकू का प्रयोग वर्जित होगा। यद्यपि राज्य में अभी कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक स्थानों ,सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में तम्बाकू खाने पर पाबंदी है परन्तु इस घोषणा के पश्चात शहर में अब कोटपा का और अधिक प्रभावी प्रवर्तन तथा अनुपालना सुनिश्चित हो सकेगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »