28 Mar 2024, 18:49:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

PM मोदी पर कोरोना से निपटने को लेकर 83 प्रतिशत लोगों ने जताया..

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 30 2020 3:31PM | Updated Date: Mar 30 2020 4:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार नोवल कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में विभिन्न राज्यों के 83.5 प्रतिशत लोगों ने संकट से निपटने को लेकर सरकार पर भरोसा जताया है। देश भर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के बीच पिछले सात दिनों के दौरान किए गए कोविड-19 वेव 2 सर्वे में आईएएनएस-सीवीओटर गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन एक्सक्लूसिव ट्रैकर में यह बात सामने आई है।

यह निष्कर्ष और अनुमान कंप्यूटर-असिस्टेड टेलीफोन साक्षात्कार पर आधारित हैं। एक सवाल के जवाब में यह कहने पर कि 'मुझे लगता है कि भारत सरकार कोरोनोवायरस मामले को अच्छी तरह से संभाल रही है', 83.5 प्रतिशत लोगों ने सहमति व्यक्त की कि वे घातक बीमारी से लड़ने के लिए सरकार के कदमों पर भरोसा करते हैं, जबकि 9.4 प्रतिशत ने अपनी असहमति जताई। यह सर्वेक्षण 26 और 27 मार्च को किया गया था।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »