29 Mar 2024, 06:17:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

ट्विटर पर राजनीति करने का कोई मतलब नहीं : डा शर्मा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 29 2020 2:25PM | Updated Date: Feb 29 2020 2:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गोण्डा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसते हुये उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि घर बैठकर ट्विटर पर राजनीति करने का अब कोई महत्व नहीं रह गया है। बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण करने आये डा शर्मा ने कहा कि दिल्ली दंगों के नाम पर गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगने का कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल मात्र अपनी खीझ मिटाने के लिये अनर्गल बयानबाजी कर देश के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है। 

वास्तविकता यह है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष ने जानबूझ कर दुष्प्रचार कर वर्ग विभेद पैदा किया। उन्होने कहा कि तमाम बड़े फैसलों के बाद भी देश में बहाल शांति से बौखलाये विपक्षी दलों नें लोगों में अपनी खीझ मिटाने के लिये भ्रम पैदाकर माहौल खराब करने की कोशिश की और अमेरिका के राष्ट्रपति के आगमन के समय देश को बदनाम करने की साजिश रची।

डा शर्मा ने कहा कि सूबे में शत प्रतिशत नकल विहीन परीक्षा कराने में सरकार सफल रही है। नकल माफियाओं के हौसले पस्त है और बच्चों का भविष्य उज्जवल है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुये है जिसके लिये कुल 7784 परीक्षा केन्द्रों में बनाये गये। 94 हजार कक्षों में कुल 188000 कक्ष निरीक्षकों को तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के आकड़ों के समकक्ष कुल एक लाख नब्बे हजार कैमरों से कंट्रोल रूम स्थापित कर परीक्षा पर कड़ी निगाहबानी की जा रहीं है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »