28 Mar 2024, 17:59:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मैं 25 साल के प्लेयर से भी फिट : शोएब मलिक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 30 2023 8:19PM | Updated Date: Jan 30 2023 8:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक काफी समय से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं। शोएब मलिक आगामी एक फरवरी को 41 साल के हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने टी20 टीम में वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। शोएब मलिक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। अब शोएब मलिक ने अपनी फिटनेस और पाकिस्तान टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
शोएब मलिक ने कहा है कि उनकी फिटनेस की तुलना किसी 25 साल के खिलाड़ी से की जा सकती है। शोएब मलिक ने सिलहट स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, 'मुझ पर भरोसा करें, भले ही मैं टीम में सबसे उम्रदराज हूं, लेकिन आप मेरी फिटनेस की तुलना 25 साल के खिलाड़ी से कर सकते हैं। इसलिए, मैं समझता हूं कि जो मुझे प्रेरित करता है वह यह है कि मैं अभी भी मैदान पर खेल का आनंद लेता हूं और मेरे अंदर अभी भी भूख है। जब तक ये दो चीजें हैं, मैं क्रिकेट खेलता रहूंगा और रिटायरमेंट की सोच भी नहीं रहा हूं।'
 
शोएब मलिक ने कहा, 'मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना चाहता हूं और हमेशा के लिए क्रिकेट के खेल से विदाई लेना चाहता हूं, लेकिन अभी मैं इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं। जब भी मुझे मौका मिलता है मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाता हूं। मैं पहले ही टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुका हूं लेकिन टी20 के लिए मैं अब भी उपलब्ध हूं और मुझे जहां भी मौका मिलेगा मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।' शोएब मलिक फिलहाल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।
 
शोएब मलिक ने कहा कि उनकी उम्मीदें केवल स्वयं की क्षमताओं पर आधारित हैं और पाकिस्तान क्रिकेट में हो रहे बदलावों से वह प्रभावित नहीं हैं। शोएब मलिक ने कहा, 'मैं एक क्रिकेटर हूं और अपने जीवन में काफी कुछ देख चुका हूं। ये चीजें मुझे परेशान नहीं करती हैं। मुझे लगता है कि बतौर एथलीट यह सभी के लिए एक संदेश है कि जब आप एक टीम गेम खेल रहे हों तो यह न सोचें कि कौन आपका सपोर्ट में है और कौन नहीं है।' शोएब मलिक ने अक्टूबर 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच के जरिए पाकिस्तान टीम के लिए पदार्पण किया था। शोएब मलिक ने 124 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 125।64 की स्ट्राइक रेट से 2435 रन बनाए हैं। वहीं शोएब मलिक के नाम पर 287 वनडे इंटरनेशनल में 34।55 की औसत और 9 शतकों की मदद से 7534 रन बनाए हैं। शोएब ने 35 टेस्ट मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 35।14 की औसत से 1898 रन बनाए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »