19 Apr 2024, 18:40:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अलीगढ जिले का पहली कबड्डी लीग में छर्रा लायन ने जीता खिताब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 8 2022 4:24PM | Updated Date: Mar 8 2022 4:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अलीगढ । भारत के इतिहास में पहली बार जिला स्तर पर हुई कबड्डी लीग का आयोजन सफलतापूर्वक समाप्त हुआ और चार दिन तक चले इस रोमांचक प्रतिस्पर्धा के फाइनल में छर्रा लायन की टीम आभा ग्रांट को 32-26 से कड़े मुकाबले में शिकस्त देकर अलीगढ प्रो कबड्डी लीग सीजन 1 की विजेता बनी। विजेता और उपविजेता टीम को उनके प्रायोजकों की ओर से नौकरी देने का एलान किया गया। इस लीग को पूरा करने का श्रेय ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ ,सचिव मजहर उल कमर, उपाध्यक्ष संजय माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष भगत सिंह बाबा को जाता है। अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने बताया कि इस लीग को कराने का उद्देश्य खिलाडी को एक अच्छा प्लेटफार्म देने क साथ एक सामाजिक सौहार्दता भी बढ़ाना है। 
 
लीग में आठ टीमों ने भाग लिया था जिनमें हर टीम के एक ओनर थे इसमें अंशुल अग्रवाल की टीम को महावीर पार्क बुल्स, अरुण सर्राफ की टीम को सर्राफ ईगल्स, नवनीत महेश्वरी की टीम को छर्रा लायन, अखिल गुप्ता की टिया को आभा ग्रांट , नगर निगम की टिया को रॉयल अलीगढ निगम ,संजय महेश्वरी की टीम को सराय मानसिंह टाइगर, अखिल माहेश्वरी की टीम को नै दुनिया रॉकस्टार , कमल अग्रवाल की टीम को कोडियागंज पैंथर नाम दिया गया था। विजेता छर्रा लायन की टीम को 21 हज़ार रुपए और ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 11 हज़ार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ सराय मानसिंह टाइगर को अनुशासित टीम के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »