16 Apr 2024, 19:32:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

इस खिलाड़ी ने विराट कोहली की RCB को बताया अपरिपक्व, कसा तंज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 27 2021 1:24PM | Updated Date: Sep 27 2021 4:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भले ही RCB ने रविवार को IPL 2021 के मैच नंबर 39 में MI को हरा दिया हो, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉनविराट कोहली  की अगुवाई वाली टीम की ऑन-फील्ड हरकतों से खुश नहीं है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट ने खेल के गलत क्षणों में सेलिब्रेशन करने के लिए आरसीबी को ‘अपरिपक्व टीम’ करार दिया है। आक्रामक अंदाज के लिए पहचान बनाने वाले विराट कोहली को अक्सर आईपीएल के दौरान एनिमेडिट सेलिब्रेशन करते हुए देखा जा सकता है। आरसीबी कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में अच्छा खेल दिखा रही है। बावजूद इसके इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइकल वॉन ने अब RCB फ्रेंचाइजी की मानसिकता पर सवाल उठाया है। प्रतियोगिता के महत्वपूर्ण मौकों पर जश्न मना रहे आरसीबी के खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए वॉन ने कहा कि मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों को एक-दूसरे से मुट्ठी मिलाने की कल्पना करनी चाहिए। क्रिकबज से बात करते हुए वॉन ने आरसीबी के खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बात की, जो एक बाउंड्री मारने के बाद अपने सहयोगियों के साथ मुट्ठी मिलाकर सेलिब्रेट करते हैं। माइकल वॉन ने कहा, ”मैं आपके साथ ईमानदार रहूंगा… RCB… मैं ऐसा नहीं दिखना चाहता हूं कि मैं उन्हें निशाना बना रहा हूं, लेकिन मुझे मानसिकता पसंद नहीं है। नौवें ओवर में, छक्का मारने पर मुट्ठी टकराना मुझे पसंद नहीं है। आपने छक्का मारा, लेकिन गेंद को बाउंड्री के ऊपर से पार ले जाना आपका काम है। आपको मुट्ठी टकरा कर सेलिब्रेशन मैच के अंत में करना चाहिए, जब आप जीत जाएं। मैंने RCB टीम की ओर से गलत समय पर कई जश्न देखे हैं।”
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर कटाक्ष करते हुए माइकल वॉन ने कहा कि RCB में ‘परिपक्वता’ की कमी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आरसीबी को एक अपरिपक्व समूह भी कहा, जो 8वें ओवर में किसी के छक्का मारने का जश्न मना रहा है। उन्होंने कहा, ”मुझे अभी परिपक्वता का तंत्र नहीं दिख रहा है। यह काफी अपरिपक्व समूह लगता है, जो 8वें ओवर में किसी के छक्के मारने का जश्न मना रहा है। तो क्या हुआ? इसकी परवाह कौन करता है? वह बाद में कुछ घंटों के बाद का समय है, जब आपको जश्न मनाना है। मुझे इस टीम में कुछ ऐसी चीज़ें दिखाई दे रही हैं जो… हां, मुझे पूरा यकीन नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि वे सामूहिक के बजाय लगभग व्यक्तिगत रूप से खेल रहे हैं।”
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »