29 Mar 2024, 03:16:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रोजर फेडरर ने कहा- एथलीट खुद फैसला करें ओलंपिक में उतरना है या नहीं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 15 2021 5:57PM | Updated Date: May 15 2021 5:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने कोरोना महामारी के बीच टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि एथलीट को खुद यह फैसला करना है कि उन्हें ओलंपिक खेलना है या नहीं। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्विट्जरलैंड फेडरर ने कहा कि कोरोना के बीच टोक्यो गेम्स होंगे या नहीं, यह तो अभी कोई नहीं बता सकता। फेडरर ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

रोजन फेडरर खुद ओलंपिक में उतरेंगे या नहीं, इसे लेकर वे भी स्पष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि उस समय के हालात देखने के बाद ही वे कुछ फैसला करेंगे। फेडरर ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में डबल्स में गोल्ड जीता था जबकि 2012 के लंदन ओलिंपिक में उन्होंने सिंगल्स में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था। पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी रोजर फेडरर चोट से वापसी कर रहे हैं और सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैड टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी हैं।

रोजन फेडरर ने स्विस चैनल से कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे भी नहीं पता कि क्या होने वाला है। ओलंपिक होंगे या नहीं, इन दोनों बातों के बीच ही मैं भी फंसा हूं। मैं देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतना चाहता हूं। यही मेरा सबसे बड़ा गौरव और सम्मान भी है। यदि मौजूदा हालात के चलते यह गेम्स नहीं होते हैं, तो मैं सबसे पहले स्थिति को समझूंगा और स्वीकर करूंगा।टीका लगवा चुके हैं फेडरर

रोजन फेडरर ने कहा कि मेरा मानना है कि खिलाड़ियां को प्राथमिकता को समझना चाहिए। उन्हें टोक्यो ओलिंपिक में शामिल होना है या नहीं। बतौर एथलीट आपको अपना फैसला लेना है। फेडरर कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि मैंने टीका लगवाया लिया है। मुझे काफी यात्रा करनी पड़ती है। इसलिए यह जरूरी था। हमें अपने परिवार और दोस्तों के लिए सावधान रहना होगा। फेडरर चार बच्चों के पिता हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »