28 Mar 2024, 20:55:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

खिलाड़ियों और प्रदर्शन पर बहस करें, पिचों पर नहीं : रोहित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 22 2021 12:32AM | Updated Date: Feb 22 2021 12:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की विशेषज्ञों और प्रशंसकों को सलाह है कि वे खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन को लेकर बहस करें, पिचों को लेकर नहीं। 

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 24 फरवरी से यहां होने वाले दिन रात्रि टेस्ट से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,"मुझे मालूम था कि होम एडवांटेज और पिच को लेकर जरूर सवाल पूछा जाएगा। मैं कभी इस बात को समझ नहीं पाया कि इस बात पर इतनी बहस क्यों की जाती है। लोग लगातार इस पर बात करते रहते हैं लेकिन तथ्य यह है कि भारत में लम्बे समय से  ऐसी ही पिचें बनती रही हैं। हर कोई होम एडवांटेज का फायदा लेना चाहता है।  जब हम बाहर जाते हैं कोई इस बारे में सोचता नहीं है तो फिर हम दूसरों के बारे में क्यों सोचते हैं।" 

सलामी बल्लेबाज ने कहा, "हमें अपनी टीम की प्राथमिकता को पहले देखना है और होम एडवांटेज का यही मतलब है। यदि आप कुछ और सोचते हैं तो फिर आईसीसी को हर जगह पिचों को लेकर समान नीति रखनी होगी। मैं नहीं समझता कि पिचों को लेकर कोई बहस होनी चाहिए। खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन को लेकर ज्यादा बहस होनी चाहिए कि वे कैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं, कैसी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन पिचों को लेकर कोई बहस नहीं होनी चाहिए। दोनों टीमें एक ही पिच पर खेलती हैं और जो अच्छा खेलेगी वही जीतेगी।" 

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट दिन रात्रि का है और यह अहमदाबाद के नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में होने जा रहा है जिसमें हाल में कुछ घरेलू टी-20 मुकाबले खेले गए थे। पिच पर अभी घास दिखाई दे रही है और यह कह पाना मुश्किल है कि टेस्ट शुरू होने तक यह बानी रहेगी या नहीं। यह दिन रात्रि टेस्ट है और सवाल है कि क्या इस टेस्ट में स्पिनर वैसी ही भूमिका निभा पाएंगे जैसी उन्होंने चेन्नई में दूसरे टेस्ट में निभायी थी। लेकिन रोहित का मानना है कि स्पिनर फिर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कुछ बदलेगा। यह वैसी ही होगी और यहां भी टर्न  मिलेगा।यहां काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला गया है और हमें देखना होगा कि आगे क्या रहता है।"

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »