29 Mar 2024, 04:10:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जो रूट 2 दोहरे शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले कप्‍तान बने, इंग्लैंड ने बनाए 421 रन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 16 2021 3:39PM | Updated Date: Jan 16 2021 3:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गाले। कप्तान जो रुट (228) के शानदार दोहरे शतक से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 421 रन बनाए और 286 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने चार विकेट पर 320 रन से आगे खेलना शुरु किया और रुट ने 168 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक जड़ा। रुट ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। रुट का विकेट दिलरुवान परेरा ने लसित एंबुलदेनिया के हाथों कैच कराकर लिया।
 
रुट ने 321 गेंदों में 18 चौकों और एक छक्के की मदद से 228 रन बनाए। उनके अलावा बटलर ने 57 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 30 रन बनाए। इंग्लैंड की पारी में रुट, डेनियल लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो और बटलर ने शानदार पारियां खेली और उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा ने 109 रन देकर चार विकेट, एंबुलदेनिया ने 176 रन देकर तीन विकेट और असिता फर्नांडो ने 44 रन देकर दो विकेट लिया। दूसरी पारी में श्रीलंका अबतक बिना विकेट खोए 87 रन बना चुका है। कुशल परेरा 92 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 52 और लाहिरु थिरिमाने 97 गेंदों में दो चौकों के सहारे 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »