18 Apr 2024, 13:45:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पहली जीत के लिए उतरेंगे कोलकाता और हैदराबाद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 25 2020 5:01PM | Updated Date: Sep 25 2020 5:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अबु धाबी। आईपीएल-13 के अपने पहले मुकाबले में मिली हार को भुलाकर दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और डेविड वार्नर के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद शनिवार को होने वाले मैच में टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे।

हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था जबकि केकेआर की टीम गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी थी। हैदराबाद और केकेआर का अभी खाता नहीं खुला है और दोनों टीमें अंक तालिका में क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर हैं।

हैदराबाद को बेंगलुरु के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और कप्तान वार्नर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट हो गए थे। वार्नर के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (61) और मनीष पांडे (34) ने ही कुछ अच्छी बल्लेबाजी की। 

इस मुकाबले में हैदराबाद का मध्यक्रम उसकी सबसे कमजोर कड़ी साबित हुआ। विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान सब सस्ते में आउट हुए। हैदराबाद ने 32 रन जोड़कर अपने आखिरी आठ विकेट गंवा दिए थे और यही उसकी हार का कारण था। वार्नर को अपने मध्य क्रम को संभालना होगा। 

हैदराबाद के मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। कोलकाता को अगर केकेआर के खिलाफ वापसी करनी है तो टीम को साझेदारियां करनी होंगी। हैदराबाद के मध्यक्रम को भी अपना योगदान देना होगा और बड़ी साझेदारी टूटने के बाद पारी को आगे बढ़ाना होगा।

हैदराबाद की गेंदबाजी उसके लिए चिंता का विषय है जो बेंगलुरु के सामने विफल रही थी। टीम का कोई भी अहम गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहा था, यहां तक कि टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की झोली भी खाली रही थी। इस बीच उसे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श के चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण बड़ा झटका लगा है। हालांकि उनकी जगह वेस्ट इंडीज के जैसन होल्डर को टीम में शामिल किया गया है जिनसे अगले मुकाबले में काफी उम्मीदें होंगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »