29 Mar 2024, 00:13:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जापान में ओलम्पिक टेस्ट इवेंट के लिए निशानेबाजी दल घोषित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 28 2020 12:48AM | Updated Date: Feb 28 2020 12:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने अप्रैल में असाका शूटिंग रेंज में होने वाले ओलम्पिक टेस्ट इवेंट के लिए 25 सदस्यीय निशानेबाजी दल घोषित किया है, लेकिन फेडरेशन कोरोना वायरस के चलते स्थिति पर नजर रखेगा और उसके बाद ही टीम को जापान भेजने का फैसला करेगा। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने बताया कि खिलाडियों का स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और उन्हें ओलम्पिक टेस्ट इवेंट में भेजने का कोई भी फैसला स्थिति को देखने के बाद ही लिया जाएगा।
 
एनआरएआई ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इटली को अपने निशानेबाजों के लिए ट्रेनिंग स्थल से हटा दिया है और साथ ही दक्षिण कोरिया के चांगवॉन शहर को ओलम्पिक से पहले अपना बेस बनाने की योजना को भी रद्द कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार चीन के बाहर कोरोना वायरस 37 देशों में फैल चुका है और इसकी चपेट में आकर अबतक 44 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2790 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं। चीन में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2715 हो गयी है और अबतक कुल 78000 मरीजों में इस वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना ने अपने कदम इटली, ईरान और दक्षिण कोरिया में भी डाल दिए हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »