19 Apr 2024, 07:09:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पाक ने दी धमकी,कहा-एशिया कप के लिए टीम इंडिया नहीं आई पाकिस्तान, तो हम...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 26 2020 12:04AM | Updated Date: Jan 26 2020 1:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सीईओ वसीम खान ने धमकी वाले अंदाज में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत नहीं भेजने की बात बोली है। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने अपनी क्रिकेट टीम को इस वर्ष होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं भेजा तो हम भी अपनी टीम को भारत में अगले वर्ष यानी 2021 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए नहीं भेजेंगे। मालूम हो कि इस वर्ष एशिया कप का आयोजन सितंबर में होगा, जो 50-50 की जगह टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पीसीबी के इस अधिकारी ने कहा कि जो खबरें सामने आ रही हैं उसके अनुसार पीसीबी ने एशिया कप को होस्ट करने का राइट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को दिया है। ताकि वो पाकिस्तान दौरे पर आ पाए, ये खबर पूरी तरह से गलत है। एशिया कप को पाकिस्तान में आयोजित किए जाने का अधिकार उन्हें एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने दिया है और हम इसका आयोजन करने का अधिकार किसी ओर को नहीं देंगे।
 
हमारे पास इस तरह का कोई अधिकार भी नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भारत के साथ इस मसले को लेकर इस समय दो न्यूट्रल वेन्यू ऐसे हैं जहां पर एशिया कप का आयोजन हो सकता है। पाकिस्तान की टीम वर्ष 2012 में आखिरी बार भारत दौरे पर वनडे सीरीज खेलने आई थी। पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गजों का मानना है कि पाकिस्तान में एशिया कप के आयोजन में सबसे बड़ी बाधा भारत का वहां नहीं खेलना है। टीम इंडिया पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों से नहीं खेलने आ रही है। साथ ही दोनों देशों के रिश्ते भी सही नहीं हैं। वसीम खान ने कहा कि इस वर्ष फरवरी में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सुरक्षा अधिकारी पाकिस्तान आकर यहां की सुरक्षा व्यवस्था को जांचेंगे। क्योंकि पाकिस्तान ने प्रोटियाज को तीन मैचों की टी20 सीरीज मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान सुपर लीग के बाद खेलने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि पीसीबी प्रयास कर रहा है कि उसे वर्ष 2023 से 2031 के बीच कम से कम आईसीसी के तीन टूर्नामेंट आयोजन करने का अवसर मिले।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »