भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना आखिरी मैच 25 मीटर पिस्टल इवेंट में खेला। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा लिया था। इन दोनों इवेंट में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मनु भाकर ने अपनी इस शानदार लय को 25 मीटर पिस्टल इवेंट में बरकरार नहीं रख सकी। इस इवेंट में वह चौथे स्थान पर रहीं।
इस इवेंट में कुल 10 सीरीज के शॉट्स लगाए जाने थे। एक सीरीज में कुल पांच शॉट्स थे और तीन सीरीज के बाद एलिमिनेशन का दौर शुरू हुआ। सात सीरीज के बाद मनु दूसरे स्थान पर चल रही थीं, लेकिन इसके बाद उनके कुछ शॉट्स खराब रहे, जिसके चलते वह नीचे आ गईं और वापसी नहीं कर सकीं। उन्होंने 8 सीरीज में कुल 28 शॉट्स सही लगाए।
मनु भाकर – 25 मीटर पिस्टल फाइनल
सीरीज 1 – 2/5 शॉट्स
सीरीज 2 – 4/5 शॉट्स
सीरीज 3 – 4/5 शॉट्स
सीरीज 4 – 3/5 शॉट्स
सीरीज 5 – 5/5 शॉट्स
सीरीज 6 – 4/5 शॉट्स
सीरीज 7 – 4/5 शॉट्स
सीरीज 8 – 2/5 शॉट्स
मनु भाकर ने महिला शूटिंग 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में कुल 590 अंक हासिल किए थे और वह दूसरे नंबर पर रहीं थीं। मनु भाकर ने प्रिसिजन में 294 और रेपिड में 296 अंक अपने नाम किए थे। मनु भाकर ने प्रिसिजन दौर में 10-10 निशानों की तीन सीरीज में 97, 98 और 99 अंक हासिल किए थे। इसके बाद रेपिड दौर में उन्होंने तीन सीरीज में 100, 98 और 98 अंक जुटाकर फाइनल में जगह बनाई थी।
भारतीय शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 अंक हासिल किए थे और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। इस इवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड जीता था। उन्होंने 243.2 अंक स्कोर करके ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था। कोरिया की ही किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने 241.3 अंक बनाए थे।
मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इन दोनों ने 16-10 के अंतर से मैच अपने नाम किया था। मनु और सरबजोत की टीम का सामना कोरियाई टीम से था। पहली सीरीज में कोरियाई टीम आगे निकल गई थी, लेकिन मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शानदार वापसी करते हुए मेडल अपने नाम किया था।