19 Mar 2024, 11:46:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

IPL 2021: KKR के खिलाफ RCB अलग 'रंग' में दिखेगी, जाने क्‍या है वजह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 15 2021 7:10PM | Updated Date: Sep 15 2021 7:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। IPL 2021 के मैच 19 सितंबर से शुरू होने वाले हैं।  इसमें RCB अलग ही रंग में दिखेगी। अलग रंग का मतलब है कि अलग रंग की ड्रेस में दिखाई देगी। मतलब जिस रेड ड्रेस में आरसीबी अब तक खेलती आई है, उसकी बजाय टीम आसमानी नीले  कलर में खेलती दिखेगी।  हालांकि यह यूनिफॉर्म सिर्फ KKR के खिलाफ 20 सितंबर को होने वाले मैच में पहनेगी।  नहीं-नहीं, ये RCB को किसी ज्योतिषी या फकीर ने नहीं बताया, ना ही इसके पीछे कोई टोना-टोटका है।  दरअसल, यह तो कोविड की वजह ड्रेस को बदला गया है।  अब आप सोच रहे होंगे कि कोविड और आईपीएल का क्या लेना देना है।  दरअसल, ये ड्रेस बदली गई है कोविड में काम कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स के सम्मान में।  इसीलिए ड्रेस का कलर पीपीई किट के कलर से मिलता जुलता रखा गया है।  यही नहीं, इससे पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है।  इसमें उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के बारे में पूरे टीम प्रबंधन ने काफी डिस्कस किया।  यह तय किया गया है कि कोविड महामारी के समस्या जिन स्थानों पर ज्यादा है, वहां पर आर्थिक मदद भी प्रदान की जाएगी। 
 
इसके अलावा फ्रंटलाइन वर्कर्स के सम्मान में केकेआर के खिलाफ मैच में टीम के खिलाड़ी नीले कलर की ड्रेस पहनेंगे।  दरअसल, यह कलर पीपीई किट के कलर से मिलता है।  इस वीडियो में विराट कोहली के बाद आरसीबी के अन्य खिलाड़ी भी कोविड के खिलाफ लड़ाई में नीले रंग की जर्सी पहनने की बात कर रहे हैं। इससे पहले पिछले आईपीएल आयोजनों में आरसीबी की टीम गो ग्रीन का नारा देकर हरे रंग की ड्रेस में भी मैच में उतर चुकी है। दरअसल, इसका मुख्य उद्देश्य हरियाली को बढ़ावा देना है।  हरी ड्रेस पहनकर टीम कई पॉइंट पर जोर देती रही है।  इसमें ऊर्जा की खपत कम करना, पानी की बचत करना, हर साल एक पौधा लगाना जैसी तमाम बातें हैं।  इस बार कोरोना महामारी के देखते हुए गो ग्रीन प्लेज में फ्रंटलाइन वर्कर्स का सपोर्ट भी जोड़ दिया गया है।  ऐसे में हर साल टीम जिस ग्रीन ड्रेस में कभी-कभी दिखाई देती थी, उसे रिप्लेस करके ब्लू कर दिया गया है।  हालांकि टीम ग्रीन ड्रेस सीरीज के सिर्फ एक मैच में पहनती थी।  अब ब्लू ड्रेस आने पर यह क्लीयर नहीं है कि किसी एक मैच में ग्रीन ड्रेस भी पहनी जाएगी या नहीं। IPL शेड्यूल की बात करें तो आरसीबी को 20 सितंबर को अपना पहला मैच केकेआर से खेलना है। इसके बाद 24 सितंबर को आरसीबी के चेन्नई से मैच है।  वहीं, 26 सितंबर को आरसीबी का मुंबई इंडियंस से मैच है। 29 सितंबर को टीम की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत होगी। 03 अक्टूबर को आरसीबी और मुंबई इंडियंस का मैच होगा। 6 अक्टूबर को आरसीबी की टक्कर सरराइजर्स हैदराबाद से होगी।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »