18 Apr 2024, 09:54:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हम किसी टीम को हल्के में नहीं ले सकते: मिश्रा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 28 2020 8:31PM | Updated Date: Sep 28 2020 8:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अबु धाबी। दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम टूर्नामेंट की किसी भी अन्य टीम को हल्के में नहीं लेगी। दिल्ली को अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मंगलवार को खेलना है। मिश्रा आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में चार ओवर में 23 रन दिए थे लेकिन विकेट नहीं ले सके थे। सनराइजर्स हैदराबाद के लगातार दो मैच में हारने पर उन्होंने कहा, ‘‘पहले दो मुकाबले हारने से टीम पर दबाव होता है।
 
हालांकि अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है और इस बारे में ज्यादा विचार करने की जरुरत नहीं है। लेकिन हम ड्रेसिंग रुम में इस बारे में चर्चा नहीं करते हैं। हमारा ध्यान सिर्फ अपने खेल पर केंद्रित है। हमारी लय अच्छी है और टीम का मनोबल भी बढ़ा हुआ है। हम अगले मुकाबले के लिए तैयार हैं तथा किसी टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं।’’           
 
केन विलियम्सन के हैदराबाद टीम में शामिल होने पर 37 वर्षीय मिश्रा ने कहा, ‘‘पूरी टीम के लिए रणनीति तैयार की जाती है। जैसा कि मैंने कहा कि हम किसी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। हमारी रणनीति गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए है और ऐसी ही तैयारी विलियम्सन के लिए भी है।’’           
 
दिल्ली का अबु धाबी में यह पहला मैच होगा। यहाँ की पिच के लिए लेग स्पिनर ने कहा, ‘‘मेरे ख्याल से यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है। हमने जैसा देखा है कि पिच दुबई के मुकाबले थोड़ी धीमी है इसका मतलब बल्लेबाज को शॉट खेलने के लिए समय मिलेगा। बल्लेबाज को इसका फायदा मिलेगा और गेंदबाजों को अपनी रणनीति सही रखनी होगी तथा हम भी ऐसा ही करेंगे।’’ 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »