19 Apr 2024, 04:24:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

ओडिशा में कोरोना के नए मामले, 7 की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 20 2022 6:21PM | Updated Date: Jan 20 2022 6:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भुवनेश्वर। ओडिशा में गत 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 10,368 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 11,77,462 हो गयी जबकि सात मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 8,501 हो गई है। पिछले आठ दिनों से राज्य में रोजाना कोविड 19 के 10,000 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं जबकि तीन दिन तो 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों के अनुसार 10,368 नये मामले में 6,014 मामले क्वारंटीन केंद्रों से और स्थानीय स्तर के 4,353 मामले शामिल हैं। शून्य से 18 वर्ष की उम्र समूह के 1,090 मामले दर्ज किये गये। खोरदा जिले में सर्वाधिक में 3,036 संक्रमित मामले आये हैं जबकि सुंदरगढ़ में 1,505, कटक में 940, बालासोर में 304 और जयपुर में 290 मामले दर्ज किये गये। इन पांच जिलों ने राज्य के नए मामलों में 59 प्रतिशत का योगदान दिया है। संक्रमण जांच दर बुधवार को 16.7 प्रतिशत दर्ज किया गया था जो गुरुवार को घटकर 13.9 प्रतिशत हो गया है।
 
राज्य के 19 जिलों को रेड जोन श्रेणी में रखा गया है। इन जिलों में संक्रमण जांच दर 7.5 प्रतिशत से 31 प्रतिशत तक है। सात जिले ‘येलो जोन’ घोषित किए गए हैं, वहीं चार जिले ‘ग्रीन जोन’ घोषित किए गए हैं जहां संक्रमण जांच दर पांच प्रतिशत से कम है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सात और मौतें कोविड 19 से हुई हैं। इनमें खुर्दा जिले में पांच और गंजम एवं संबलपुर जिले में एक-एक मृत्यु हुई, जिससे राज्य में मृतकों की 8,501 हो गई है। सक्रिय मामले राज्य में बढ़कर 88,346 हो गए हैं जिसमें खोरदा जिले में अकेले 31,790 मामले हैं। उसके बाद सुंदरगढ़ में 10,711, कटक में 6,025, बालासोर में 3,048 और संबलपुर में 3174 मामले सामने आए हैं।
 
पांच जिले रेड जोन श्रेणी घोषित किए गए हैं जो सम्मिलित रूप से राज्य में कुल सक्रिय मामलों के 62.37 प्रतिशत का योगदान कर रहे हैं। इसके अलावा 12 और जिले जहां सक्रिय मामले 1001 से 2500 तक हैं को ‘येलो जोन’ घोषित किया गया है। वहीं 13 जिले में 1000 से कम सक्रिय मामले है उन्हें ‘ग्रीन जोन’ श्रेणी में रखा गया है। इस दौरान 6,785 और कोरोना मरीज बुधवार को स्वस्थ हो गए, जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या राज्य में 10,80,562 हो गई है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »