29 Mar 2024, 04:24:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मानसून बना आफत, तीन दिन में 200mm से अधिक का रिकॉर्ड दर्ज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 30 2021 7:12PM | Updated Date: Jul 30 2021 7:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

फतेहाबाद। हरियाणा में मानसून ने दस्तक देते ही जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है वहीं दूसरी तरफ कई जिलों में आफत बनकर आया है। फतेहाबाद में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने तबाही मचा रखी है। शहर में तीन दिन में 200 एमएम से अधिक बारिश हो चुकी है। जिस वजह से शहर के मुख्य जवाहर चौक में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।

शहर में बारिश ने इस कदर कहर बरपाया है कि तहसील चौक पर खाटू श्याम मंदिर के पास पुरानी इमारत का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह ढह गया। इस इमारत के निचले हिस्से में आटा चक्की चल रही है। हालांकि, जान की कोई हानि नहीं हुई, लेकिन ऊपरी हिस्से के गिरने से आटा चक्की संचालक के काफी सामान का नुकसान हुआ है। इसके अलावा मुख्य बाजार में ही एक मकान की दीवार भी गिरी जिसके चलते वहां रखी अलमारी व अन्य सामान नष्ट हो गया। हालांकि इसमें भी परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए जो कि राहत की बात है।

बारिश से दुकान भी हुईं प्रभावित

फतेहाबाद शहर में बारिश के बाद कई इलाकों की दुकानें जलमग्न हो गईं। भारी बारिश के कारण शहर के जवाहर चौक, धर्मशाला रोड, थाना रोड और जीटी रोड पर दुकानों में पानी घुस गया जिसके बाद दुकानदार बाल्टियों से पानी निकालने लग गए। चिल्ली इलाके के कई घर भी बारिश के पानी से भर गए। लोगों का आरोप है कि शहर में सीवरेज सिस्टम के सहारे पानी की निकासी की जा रही है। मगर सीवर लाइन से पानी सात घंटों से भी अधिक समय बाद निकलता है। प्रशासन ने बारिश का पानी निकालने के लिए अलग से नाला नहीं बनवाया है।

दुकानदारों ने जताया विरोध

जल भराव को लेकर नाराज दुकानदारों का गुस्सा विधायक और प्रशासन पर फूटने लगा। उन्होने बेहतर जल निकासी सुविधा न होने की वजह से विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि विधायक को हमने इसलिए वोट नहीं दिए हैं कि वह जल निकासी बेहर व्यवस्था न कर सके। उनकी इस लापरवाही की वजह से ही आज बरसात के बाद पानी सीधा दुकानों के अन्दर घुसा है। हालात इतने खराब हैं कि कारोबार तक ठप्प होने की नौबत आ गई है। बाजारों में तीन दिन से जलजमाव है। लेकिन प्रशासन पूरी तरह विफल रहा है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »