25 Apr 2024, 23:09:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

हिमाचल में विभिन्न हादसों में दस लोगों की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 24 2021 6:08PM | Updated Date: Jan 24 2021 6:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में चार अलग -अलग सड़क हादसों में दो स्कूली छात्राओं सहित दस लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये। ये हादसे चंबा, कुल्लू और शिमला में हुए। पुलिस ने आज यहां बताया कि शिमला के उपनगर छोटा शिमला थाना क्षेत्र में ब्यूलियां-शोघी-मैहली बाइपास पर देर शाम एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो स्कूली छात्राओं सहित तीन की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों लड़कियां की पहचान छोटा शिमला निवासी आंचल और नवबहार निवासी आस्था और सूरज सूद समरहिल के तौर पर हुई है।

वहीं चौपाल उपमंडल में कार हादसे में एक महिला व पुरुष की जान चली गई जबकि तीन घायल हुए हैं। हादसे के समय गाड़ी में पांच लोग सवार थे और नेरवा से चंडीगढ़ जा रहे थे। जैसे ही छारकी के पास पहुंचे चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और करीब 200 मीटर खाई में गिरी। पुलिस ने मृतकों की पहचान कमल और कमला के रूप में की है। यह कोटखाई और चैपाल के रहने वाले थे। इस हादसे में मीरा और उसकी बेटी मीनाक्षी  और कृष्णा घायल हुए है। जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने हादसे की पुष्टि की है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रैफर कर दिया हैं चंबा के उपमंडल सलूणी में एक अन्य कार हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मंजीर सलूनी मार्ग पर वियाना मोड़ के पास कल शाम को हुआ। इस हादसे में मरने वाले गाड़ी चालक जर्मो व विजय कुमार एक ही गांव से हैं। डीएसपी सलूणी ने घटना की पुष्टि की है।

जिला कुल्लू के दुगर्म क्षेत्र निरमंड में ठारला के पास एक मारूति कार के गहरी खाई में गिरने से दो युवतियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मरने वालों की पहचान शीतल (17) और वर्षा (18) निवासी ठारला के रूप में की है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि दुर्घटना में हुई मौत के बाद दोनों युवतियों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेने के पश्चात पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए है। उन्होंने बताया कि हादसे में कुंज लाल, करण सिंह और नरेश कुमार घायल हुए है। जिन्हें कुल्लू क्षेत्रिय अस्पताल में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »