29 Mar 2024, 13:13:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

...पटना आऊं तो जहाज हवाईअड्डे पर नहीं पानी पर लैंड करे : गडकरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 31 2020 8:13PM | Updated Date: Jul 31 2020 8:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पटना। देश में नदी बंदरगाह का जाल बिछाने के लिए प्रयासरत केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह कभी पटना आएं तो उनका जहाज हवाईअड्डे पर नहीं बल्कि पानी पर लैंड करे।

गडकरी बिहार का लाइफलाइन माने जाने वाले महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘मेरा सपना है कि देश में सीप्लेन चले। पटना में नदी बंदरगाह बने। मेरी इच्छा है कि कभी पटना आऊं तो जहाज हवाईअड्डे पर नहीं बल्कि पानी पर लैंड करे। यह सपना अभी तक पूरा तो नहीं हुआ लेकिन जल्द ही पूरा होगा।’’ 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में 40 नदी बंदरगाह और चार मल्टी मॉडल का निर्माण किया जाना है। इनमें से झारखंड के साहेबगंज और उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी में बनने वाले रिवर पोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर चुके हैं। गाजीपुर और हल्दिया में नदी बंदरगाह का काम अंतिम चरण में है। शेष रिवर पोर्ट का भी काम धीरे-धीरे अवश्य पूर्ण होगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »