29 Mar 2024, 17:19:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

पंजाब सरकार वितरित करे पीएमएस के मद में केंद्र से मिले 309 करोड़ रू. : निजी कॉलेज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2020 5:46PM | Updated Date: Jun 21 2020 5:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मोहाली। पंजाब के निजी कॉलेज संगठनों की संयुक्त कृति समिति (जेएसी) ने आज प्रदेश सरकार से सवाल किया कि जब केंद्र से पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप (पीएमएस) के 309 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं तो यह रकम कॉलेजों में वितरित क्यों नहीं की जा रही है। 13 संगठनों की जेएसी के पदाधिकारियों की एक बैठक आज मोहाली में हुई जिसमें आरोप लगाया गया कि पीएमएस के मद में बकाया 1850 करोड़ रुपये में से केंद्र ने 309 करोड़ पंजाब को जारी कर दिये हैं लेकिन सरकार ने यह रकम कॉलेजों में वितरित नहीं की है जिसकी वजह से कॉलेज अपने स्टाफ को वेतन नहीं दे पा रहे हैं।
 
बैठक में कोरोनावायरस के मद्देनजर छात्रों की शिक्षा को प्रभावित होने से बचाने के लिए ऑनलाइन क्लास, तकनीकी मंचों के इस्तेमाल, ऑनलाइन वीवा वोस, अंतिम परीक्षाओं से लेकर अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन प्लेसमेंट, करियर परामर्श और तनाव प्रबंधन आदि गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में पंजाब अनएडेड टेक्नीकल इंस्टीट्यूशंस एसोसिएशन, पंजाब अनएडेड कॉलेजेस एसोसएशिन सदस्यों ने हिस्सा लिया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »