20 Apr 2024, 15:17:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

एनआईए ने पुलिस उपनिरीक्षक हत्या मामले में की छापेमारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 24 2020 1:18PM | Updated Date: Feb 24 2020 1:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

थुथुकोडी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने विशेष पुलिस उपनिरीक्षक वाई विल्सन की हत्या मामले में तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में सोमवार को कई विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस सूत्रों ने शुरुआत रिपोर्टों के हवाले से बताया कि यह छापेमारी आज सुबह शुरू की गयी जो फिलहाल थुथुकुडी, चेन्नई, सलेम, कुड्डालोर और निवेली इलाके में जारी है। 

दिल्ली पुलिस ने दरअसल कुछ समय पहले इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन से जुड़े सी.खाजा मोइद्दीन को गिरफ्तार किया था। जिसका बदला लेने के लिए आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े दो संदिग्ध ए.अब्दुल शमीम (32) और एम तौफीक (28) ने केरल-तमिलनाडु सीमा की पड़तांथालुमूदु जांच चौकी पर तैनात विल्सन की आठ जनवरी को हत्या कर दी थी। 

खाजा मोइद्दीन देशभर में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए आईएस का नेटवर्क तैयार कर रहा था और इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। सूत्रों ने बताया कि केरल की चार सदस्यीय एनआईए टीम ने थुथुकोडी जिले में तिरुचेंदुर इलाके के पास कायालपट्टिनम में मोहिदीन फातिमा के घर पर खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी ले रही है। पुलिस निरीक्षक की हत्या से पहले अब्दुल शमीम और तौफिक दोनों उसके घर में कुछ समय के लिए रुके थे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »