29 Mar 2024, 03:28:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दुर्घटना के बाद रेसर के ई कुमार का निधन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 8 2023 9:12PM | Updated Date: Jan 8 2023 9:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई। चेन्नई से करीब 40 किलोमीटर दूर मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2022 के दूसरे चरण के दौरान रविवार को एक कार दुर्घटना में सम्मानित रेसर के ई कुमार का निधन हो गया। उनकी उम्र 59 साल थी। यह घटना तब हुई जब सैलून कारों की दौड़ के दौरान कुमार की कार एक प्रतियोगी की कार से टकरा गयी। इस टक्कर के बाद कार रोड से फिसल कर बाड़ से टकराई और छत पर जा गिरी। इस दुर्घटना के तुरंत बाद रेस को रोक दिया गया। कुछ ही मिनटों में कुमार को मलबे से निकाला गया। उन्हें ट्रैक के मेडिकल सेंटर में प्रारंभिक जांच के बाद एम्बुलेंस से पास के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद कुमार को नहीं बचाया जा सका।

चैंपियनशिप के चेयरमैन विकी चंडोक ने इसे सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए कहा, 'कुमार एक अनुभवी रेसर थे। मैं उन्हें कई दशकों से एक दोस्त और प्रतिस्पर्धी के तौर पर जानता हूं। एमएमएससी और पूरी रेसिंग बिरादरी उनके निधन पर शोक व्यक्त करती है और उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है।" चंडोक ने कहा कि खेल के शासी निकाय भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लब महासंघ (एफएमएससीआई) और आयोजक मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब (एमएमएससी) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इस बीच, एमएमएससी के आजीवन सदस्य कुमार के सम्मान में दिन का शेष कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »