29 Mar 2024, 15:01:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जूनियर बॉयज नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में चैंपियन बनकर उभरा एसएससीबी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 31 2021 9:20PM | Updated Date: Jul 31 2021 9:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) के मुक्केबाजों को सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में शनिवार को तीसरी जूनियर बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ओवरआल खिताब जीतने के लिए हरियाणा की कड़ी प्रतिद्वंद्विता का सामना करना पड़ा। खास बात यह रही कि अंतिम दिन के सभी मुकाबले टक्कर के रहे।

एसएससीबी ने 64 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। उसके खाते में पांच स्वर्ण पदक, चार रजत दो कांस्य आए जबकि हरियाणा ने चार स्वर्ण, दो रजत दो कांस्य पदक जीतकर 48 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। चंडीगढ़ ने दो स्वर्ण, एक रजत एक कांस्य के साथ 27 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

52 किग्रा लाइट बेंटमवेट फाइनल में, एसएससीबी के निखिल ने उत्तर प्रदेश के रोहित यादव को एकतरफा मुकाबले में आराम से हराया। इस मुकाबले में रोहित ने शुरूआत से ही मुकाबले को नियंत्रित किया इसका कारण यह रहा कि यूपी के मुक्केबाज के पास इस साउथपा प्रतिद्वंद्वी का कोई जवाब नहीं था।

एसएससीबी के शेष चार स्वर्ण पदक विजेता आकाश (54 किग्रा), प्रीत (63 किग्रा), अंकुश (66 किग्रा) नक्श बेनीवाल (75 किग्रा) रहे। इन चारों ने अपने-अपने भार वर्ग के फाइनल मुकाबलों में जीत हासिल की।

दिन का सबसे अच्छा मुकाबला 46 किग्रा भार वर्ग का फाइनल रहा, जिसमें चंडीगढ़ के कृष पाल एसएससीबी के हर्ष के बीच टक्कर हुई। दोनों मुक्केबाजों ने जोरदार प्रहार किया मुकाबले के शुरूआत से लेकर अंत तक लगातार हमले किए। कृष के हमले ज्यादा प्रभावशाली साबित हुए। कृष ने 3-2 के अंतर से जीत हासिल की। अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए, कृष पाल को टूनार्मेंट के सबसे होनहार मुक्केबाज के रूप में चुना गया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »