29 Mar 2024, 11:15:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पदक से एक कदम दूर 4 भारतीय एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन एक्शन में दिखेंगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 24 2021 8:18PM | Updated Date: May 24 2021 8:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकीं सिमरनजीत कौर और तीन अन्य भारतीय मुक्केबाज दुबई में जारी 2021 एएसबीसी एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दूसरे दिन मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में खेलते हुए देश के लिए पदक पक्का करने की कोशिश करेंगी। सिमरनजीत के अलावा साक्षी (54 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा) और संजीत (91) अन्य भारतीय हैं जो बॉकिसंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और संयुक्त अरब अमीरात मुक्केबाजी महासंघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रतिष्ठित इवेंट में अपने-अपने वर्ग के अंतिम -8 चरण में एक्शन में होंगे। ओलंपिक का टिकट कटा चुकीं मुक्केबाज सिमरनजीत महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान की रेखोना कोदिरोवा से भिड़ेंगी। इसी तरह दो बार की युवा विश्व चैंपियन साक्षी ताजिकिस्तान की रूहाफ्जो हकजारोवा से भिड़ेंगी।
 
महिलाओं के फेदरवेट वर्ग में जैस्मीन, जिन्होंने हाल ही में बॉक्सम टूर्नामेंट के तौर पर अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और रजत पदक जीतने में सफल रही थीं, का सामना मंगोलियाई मुक्केबाज ओयुंटसेटसेग येसुगेन से होगा। पुरुष वर्ग में संजीत को पहले दौर में बाई मिली थी और अब उनका सामना ताजिकिस्तान के जासूर कुर्बोनोव से होगा। मोहम्मद हुसामुद्दीन (56) और शिवा थापा (64 किग्रा), पहले दौर के मुकाबलों में सोमवार की रात एक्शन में दिखेंगे। अगर वे जीत हासिल करते हैं तो मंगलवार को अपने-अपने अंतिम -8 दौर के मैचों में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस टूर्नामेंट में भारत, उज्बेकिस्तान, फिलीपींस और कजाकिस्तान जैसे मजबूत मुक्केबाजी देशों सहित 17 देशों के 150 मुक्केबाज अपनी श्रेष्ठता साबित करने का प्रयास करेंगे। 2019 में बैंकॉक में आयोजित चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में, भारतीय टीम ने दो स्वर्ण सहित 13 पदक जीतते हुए अभूतपूर्व सफलता हासिल की थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »