16 Apr 2024, 14:58:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Eurosport India को मिलें भारत में 2021 FIA Formula 2 Championships के प्रसारण अधिकार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 21 2021 7:59PM | Updated Date: May 21 2021 7:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत में उत्साही खेल प्रशंसकों के लिए उपयुक्त चैनल यूरोस्पोर्ट इंडिया ने फॉर्मूला 1 की प्राथमिक फीडर श्रृंखला ‘ 2021 एफआईए फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप’ के प्रसारण अधिकार प्राप्त किए हैं। एफआईए फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप का रविवार को एक घंटे की फीचर रेस से पहले शनिवार को दो स्प्रिंट दौड़ के साथ एक्शन से भरपूर आठ सप्ताहांत में आयोजन होगा। मार्च में बहरीन में शुरू हए 2021 सीजन का दिसंबर में अबु  धाबी में समाप्त होगा और इस साल रेसर सिल्वरस्टोन और मोंजा जैसे प्रतिष्ठित सर्किटों के साथ-साथ इस सप्ताहांत में मोनाको (21-22 मई) का दौरा करेंगे। भारतीय रेसर जेहान दारुवाला कार्लिन टीम के लिए 2021 एफआईए फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और वर्तमान में सीजन की मजबूत शुरुआत के बाद रेसर्स सूची में चौथे स्थान पर हैं। युकी सूनोडा और मिक शूमाकर उनके कुछ उल्लेखनीय पूर्व छात्र हैं, जिन्होंने हाल ही में एफ 1 में स्रातक की उपाधि प्राप्त की है।
 
दुनिया भर में यूरोस्पोर्ट के पास दुनिया की कुछ बेहतरीन मोटरस्पोर्ट्स चैंपियनशिप के प्रसारण अधिकार मौजूद हैं, जिसमें 24 आवर्स आॅफ ले मैंस, मोटोजीपी, नासकार कप सीरीज, डकार रैली, एफआईएम वर्ल्ड सुपरबाइक चैंपियनशिप, इंडीकार और फॉर्मूला ई शामिल हैं। एफआईए फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप यूरोस्पोर्ट इंडिया की मोटरस्पोर्ट्स चैंपियनशिप की सूची की पूरक है। इससे पहले इस सूची में मोटोजीपी, नासकार कप सीरीज, ब्रिटिश सुपरबाइक्स, एफआईएम मोटो एंड्योरेंस (ईडब्ल्यूसी) और डब्ल्यूटीसीआर शामिल हैं। यूरोस्पोर्ट इंडिया के प्रमुख विजय राजपूत ने कहा, ‘‘ मौजूदा समय में भारतीय मोटरस्पोर्ट को जितना पसंद कर रहे हैं उतना उन्होंने पहले कभी नहीं किया। यह निस्संदेह एक बढ़ता हुआ बाजार है और हमें 2021 एफआईए फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप के अधिकार प्राप्त करके विभिन्न खेल सामग्री के अपने समृद्ध पुस्तकालय का विस्तार करके खुशी हो रही है। ’’ 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »