26 Apr 2024, 00:59:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

GT4 चैंपियनशिप के 2021 सत्र में हिस्सा लेंगे अखिल रविंद्रा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 31 2021 6:10PM | Updated Date: Mar 31 2021 6:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरु। ऑस्टिन मार्टिन रेसिंग ड्राइवर अकादमी के भारतीय रेसर अखिल रविंद्रा ने बुधवार को  प्रतिष्ठित जीटी 4 चैंपियनशिप के 2021 सीजÞन में भाग लेने की घोषणा की। बेंगलुरु में जन्मे अखिल इस साल एजीएस  इवेंट्स रेसिंग टीम के साथ वापसी करने को तैयार हैं, पिछले साल इसी टीम का फ्रेंच जीटी 4 चैंपियनशिप में पहली बार इन्होने प्रतिनिधित्व किया था। रविंद्रा लगातार वर्षों, 2019-2020 और 2020-2021 तक प्रतिष्ठित एएमआर  ड्राइवर अकादमी में जगह बनाने का कारनामा करने वाले पहले एशियाआई रेसर हैं। 24 वर्षीय अखिल, यूरोपियन जीटी 4 चैंपियनशिप के इस सीजन में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय होंगे। अखिल एजीएस इवेंट्स रेसिंग टीम के साथ इटली के प्रसिद्ध मॉन्ज़ा रेसिंग सर्किट में अपने अभियान की शुरुआत  करेंगे जो 16-18 अप्रैल, 2021 वाले सप्ताह में यूरोपियन जीटी 4 चैंपियनशिप 2021 के पहले राउंड के साथ शुरू होगा। अखिल 2021 सीजन के लिए एस्टन मार्टिन रेसिंग वी 8 वैंटेज जीटी 4 चलाएंगे , जिसमें छह देशों में 12 रेस और कई राउंड शामिल होंगे। एजीएस इवेंट्स रेसिंग टीम के लिए अखिल की टीम के साथी 19 वर्षीय फ्रेंच ड्राइवर ‘ गो कोंडे होंगे।
 
एजीएस  रेसिंग टीम से जुड़ने के पश्चात अखिल ने कहा, ‘‘ एजीएस इवेंट्स रेसिंग टीम के साथ रेसट्रैक पर वापस आने के लिए मैं काफी ज़्यादा उत्सुक हूं और आगामी यूरोपीय जीटी 4 चैम्पियनशिप  को लेकर भी काफी ज़्यादा उत्साहित हूं। पिछले कुछ सालों में एजीएस  का जीटी  रेसिंग रिकॉर्ड शानदार रहा है और मैं इसे और भी बेहतर बनाने की मदद  करने के लिए पूरी तरह संकल्पित हूँ।''अपने सफल पदार्पण के बाद  एजीएस  इवेंट्स ने जीटी 4 यूरोपीय सीरीज में वापस आने की पुष्टि की है। सिल्वर, प्रो-एएम और टीम चैंपियन इस सीजÞन में तीन एस्टन मार्टिन वैंटेज एएमआर जीटी 4 मॉडल को ट्रैक पर  उतारेगें। 2021 यूरोपीय ॠळ4 चैम्पियनशिप के लिए कुल 30 गाड़ियां  आपस में मुकाबला लड़ेंगीं, जिसमें 10 शीर्ष कंस्ट्रक्टर्स अपनी नयी जीटी 4 मॉडल को ट्रैक पर  उतारेगें।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »