20 Apr 2024, 16:26:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हंगरी और पोलैंड में ट्रेनिंग करेंगी विनेश फोगाट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 26 2020 12:11AM | Updated Date: Dec 26 2020 12:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। जापान के टोक्यो में अगले वर्ष आयोजित होने वाले ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी और पदक की बड़ी दावेदार मानी जा रही महिला पहलवान विनेश फोगाट के 40 दिवसीय यूरोपियन दौरे के विदेशी कोचिंग कैंप को शुक्रवार को मंजूरी मिल गई। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने विनेश को यह मंजूरी टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के तहत दी है जिसमें उनके व्यक्तिगत कोच वॉलर आकोस, ट्रेनिंग जोड़ीदार प्रियंका फोगाट और उनकी फिजियोथेरेपिस्ट पूर्णिमा रमन एनगोमदिर भी शामिल हैं।

विनेश 28 दिसंबर 2020 से 24 जनवरी 2021 तक हंगरी में बुडापेस्ट के वसास स्पोर्ट्स क्लब अभ्यास करेंगी। इसके बाद विनेश का अगला अभ्यास 24 जनवरी से 5 फरवरी 2021 तक पोलैंड के ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में होगा। इस दौरे की अनुमानित लागत 15.51 लाख रुपये आएगी और इसमें हवाई यात्रा, स्थानीय परिवहन, रहना-ठहरना और पॉकेट भत्ता शामिल होगा। इस यूरोपियन दौरे की योजना भी विनेश के कोच वॉलर आकोस ने बनाई थी जिससे उनकी तकनीकी और लड़ने के पहलुओं में सुधार हो सके। विनेश इस दौरान अपने भारवर्ग की कई पहलवानों के साथ अभ्यास भी करेंगी। 

उन्होंने इस विशेष शिविर के लिए मंजूरी मिलने के बाद कहा, ‘‘एक पहलवान होने के नाते मुझे ये जानना जÞरूरी है कि मैं किस स्तर पर हूं। इस शिविर के माध्यम से मुझे कई बेहतरीन पहलवानों के साथ खेलने का मौका मिलेगा जिससे मैं यह समझ सकूंगी कि मैं किस स्तर पर हूं।’’ विनेश दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता रह चुकी हैं और उन्होंने आख़रिी बार फरवरी में हुई एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में शिरकत की थी जहां उन्हें कांस्य पदक मिला था। विनेश ने वर्ष 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया था और वह महिलाओं के 53 किग्रा भारवर्ग में भारत की तरफ से पदक की बड़ी उम्मीद होंगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »