28 Mar 2024, 22:39:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कोरोना से लड़ने में ‘टुगेदर ऐट होम’ का हिस्सा बनेंगे मंगत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 16 2020 5:46PM | Updated Date: Apr 16 2020 5:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय भारत-कनाडा मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में धूम मचाने वाले गुरदर्शन मंगत अब ‘वन चैंपियनशिप’ और ‘ग्लोबल सिटीजंस’ की खास पहल ‘टुगेदर ऐट होम’ का हिस्सा बनेंगे। एशियाई इतिहास की सबसे बड़ी वैश्विक खेल मीडिया प्रॉपर्टी वन चैंपियनशिप (वन) ने एक बार फिर अपने पुराने साझेदार ग्लोबल सिटीजंस के साथ मिलकर ‘टुगेदर एट होम’ सीरीज का निर्माण किया है। यह कोविड-19 का फैलाव रोकने की खास पहल है। वन चैंपियनशिप बेंटमवेट के उभरते स्टार गुरदर्शन ‘सेंट लायन’ मंगत को आइसोलेशन में देखने का मौका उनके चाहने वालों के लिए बहुत खास होगा। इस शानदार पहल से मंगत वन  हैवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रैंडन ‘द ट्रुथ’ वेरा, वन वीमेन ऐटमवेट वर्ल्ड चैंपियन एंजेला, ‘अनस्टॉपेबल’ ली और वन चैम्पियनशिप उपाध्यक्ष मीशा ‘कपकेक’ टेट आदि से जुड़ेंगे। इस सीरीज़ का मकसद विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोविड-सॉलिडरीटी फंड के लिए धन जुटाने के साथ लोगों को घर और चारदीवारी के अंदर रहने तथा सामाजिक दूरी बनाने रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।
 
वन चैम्पियनशिप स्टार्स में एक मंगत ने कहा, ‘‘मैं वर्षों से इस चैरिटी संगठन ग्लोबल सिटीजन की गतिविधियों को देख रहा हूं। वन ने इसके साथ काम जारी रखा जिससे मैं बहुत उत्साहित हूं। ये बेजोड़ संगठन हैं जिनके साथ काम करने के लिए मैंने पहले भी उनसे संपर्क में रहा हूं। मैं उनके साथ अलग-अलग देशों में उनके मिशन पर जाना चाहता हूं जहां जरूरतमंद बच्चों और परिवारों की मदद करने का अवसर मिलेगा। मुझे विश्वास है कि यह तो बस शुरुआत है। आने वाले समय में मुझे बहुत कुछ करना है। कोरोनो को रोकने के लिए पूरी दुनिया के लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है। इससे प्रमुख खेल और ऐसे अन्य आयोजन रुक गए हैं।
 
लेकिन कोविड-19 में सबसे अलग रहने के बावजूद मंगत में उत्साह की कोई कमी नहीं आई है। वह इस अनुभव को जीवन के अन्य अवसरों को जानने का मौका मानते हैं। यह एक पेशेवर एथलीट के लिए बेहद जरूरी खूबी है जो मंगत में है। मंगत ने अचानक मिले इस फुर्सत में सबसे पहले और सबसे अधिक ट्रेनिंग और शेयर बाजार की जटिल दुनिया को जाने की चाहत पूरी की है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »