24 Apr 2024, 12:32:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मैरीकॉम और पंघल सहित 7 मुक्केबाजों को ओलंपिक कोटा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 10 2020 11:01AM | Updated Date: Mar 10 2020 11:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अम्मान। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता अमित पंघल (52), राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन (69), एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता पूजा रानी (75), लवलीना बोर्गोहेन (69), आशीष कुमार (75) और सतीश कुमार (91 किग्रा प्लस) ने एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया।
 
इस तरह भारत के सात मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में पहुंच कर ओलम्पिक कोटा हासिल कर लिया। भारत अब 2012 के लंदन ओलम्पिक आठ कोटा स्थान हासिल करने के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब पहुंच गया है। भारत ने 2016 के पिछले रियो ओलम्पिक में छह कोटा स्थान हासिल किये थे।
 
लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम ने सोमवार को क्वार्टरफाइनल में फिलीपींस की आइरिश मैग्नो को 5-0 से पीटकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया जहां उनका मुकाबला चिन की युआन चांग से होगा। मैरीकॉम का यह दूसरा ओलम्पिक होगा।
 
अमित पंघल ने 52 किग्रा वर्ग में फिलीपींस के कार्लो पालम को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका मुकाबला चीन के हू जियानगुआन से होगा। लेकिन विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक को 63 किग्रा में नजदीकी मुकाबले मंगोलिया के चिनजोरिग बातारसुख से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। 
 
मनीष अभी कोटा के लिए मुकाबले से पूरी तरह बाहर नहीं हुए हैं और उन्हें एक और मौका मिलेगा। मनीष का 11 मार्च को बॉक्स ऑफ बाउट में ऑस्ट्रेलिया के हैरिसन गारसाइड से मुकाबला  होगा और इस मुकाबले को जीतने पर मनीष को कोटा मिल जाएगा। महिला वर्ग में पूर्व युवा विश्व चैंपियन साक्षी को 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में कोरिया की एजी इम से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा और इस टूर्नामेंट में उनका अभियान समाप्त हो गया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »