29 Mar 2024, 15:46:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

एफएमएससीआई अवाडर्स से सम्मानित किए गए गौरव और यश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 1 2020 12:36AM | Updated Date: Mar 1 2020 12:36AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। साल 2019 में अर्जुन पुरस्कार पाने वाले देश के पहले मोटर रेसर बने गौरव गिल ने अपने पुरस्कारों में एक और इजाफा करते हुए यहां पीएचडी हाउस में शनिवार को आयोजित द फेडरेशन आफ मोटर स्पोटर्स क्लब्स आफ इंडिया अवार्ड (एफएमएससीआई) में स्पेशल अवार्ड हासिल किया। पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भारत के नेशनल और इंटरनेशनल चालकों को पुरस्कार पाने पर बधाई दी। एफएमएससीआई एशिया प्रशांत क्षेत्र का एकमात्र ऐसा फेडरेशन है, जो 2 व्हीलर कटेगरी के सभी वाहनों में 10 नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन कराता है। पुरस्कार समारोह में 110 से अधिक नेशनल चैम्पियंस को सम्मानित किया गया जबकि इंटरनेशनल चालकों को स्पेशल अवाडर्स दिए गए। साल 2019 भारतीय मोटर स्पोटर्स के लिए बेहद खास रहा था। इस साल इस खेल को राष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त पहचान मिली। गौरव गिल खेलों में अर्जुन पुरस्कार पाने वाले पहले मोटर स्पोटर्स एथलीट बने।
 
इसी तरह यश अराध्य को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यश यह पुरस्कार पाने वाले देश के पहले मोटरस्पोटर्स एथलीट बने थे। भारत के एक अन्य प्रतिभाशाली रेसर लाल नुनसुंगा को भी सेंटर स्टेज पर आने का मौका मिला। इस रेसर को अपकमिंग मोटरस्पोर्ट पर्सन आफ ईयर पुरस्कार से नवाजा गया। साल 2016 में रेसिंग शुरू करने के बाद से 18 साल के मिजोरम निवासी लाल ने तमाम मुश्किलें झेलते हुए खुद को देश के सबसे प्रतिभाशाली रेसरों में शामिल किया। साल 2019 लाल के लिए काफी सफल रहा था। इस दौरान लाल ने नेशनल लेवल पर सात पोडियम फिनिश किए। आइजोल निवासी लाल एक दिन मोटो जीपी में हिस्सा लेने का सपना रखते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »