29 Mar 2024, 01:07:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

राशपाल, ज्योति ने नई दिल्ली मैराथन खिताब बचाया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 23 2020 7:02PM | Updated Date: Feb 23 2020 7:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश के इली धावकों राशपाल सिहं और ज्योति गवटे ने मजबूत दावेदारों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां आयोजित आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली  मैराथन का खिताब बचा लिया। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली  मैराथन के पांचवें संस्करण में रविवार को 22 हजार से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन का आयोजन चार अलग-अलग वर्ग में हुआ। इन वर्गों में फुल मैराथान (42.2 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21.1 किमी), 10के टाइम्ड रन और 5के स्वच्छ लभारत दौड़ शामिल हैं। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन तेंदुलकर ने सभी दौड़ों को फ्लैग आफ किया और अपने प्रेरक शब्दों से धावकों की हौसलाअफजाई की। सचिन ने कई स्टार धावकों से भरी इस रेस में सेल्फी लेकर धावकों का हौसला बढ़ाया और रेस पूरी होने तक आयोजन स्थल पर बने रहते हुए विजेताओं को सम्मानित किया।

पुणे के आर्मी स्पोटर्स इंस्टीट्यूट के राशपाल ने खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित दौड़ में हिस्सा लिया तथा अपनी और दूसरे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए फुल मैराथन के 42.2 किलोमीटर वर्ग में दो घंटे 23 मिनट और 29 सेकेंड का आकर्षक समय निकालते हुए बीते साल की सफलता को दोहराने में कामयाबी हासिल की। महाराष्ट्र की ज्योति ने महिला वर्ग में एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम करते हुए बड़े अंतर से खिताब अपने नाम किया। ज्योति ने दो घंटे 50 मिनट 37 सेकेंड में दौड़ पूरी की और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आठ मिनट कम समय लेकर पहला स्थान प्राप्त किया।

         

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »