29 Mar 2024, 11:59:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Other Sports

रियाल मैड्रिड करे मेरे भविष्य का निर्णय: रोड्रिगेज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 24 2019 5:51PM | Updated Date: Jun 24 2019 5:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मैड्रिड। रियाल मैड्रिड के कोलंबियाई मिडफील्डर जेम्स रोड्रिगेज ने क्लब से इस्तीफा दे दिया है और ग्रीष्मकालीन सत्र में क्लब का साथ छोड़ देंगे। जेम्स लोन पर बायर्न म्युनिख में शामिल हुये थे और पिछले दो वर्षो से क्लब के लिये खेल रहे थे। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वह स्थायी तौर पर जर्मन क्लब के साथ नहीं रहेंगे और फिलहाल ब्राजील में चल रहे कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के बाद मैड्रिड में वापिस शामिल हो जाएंगे। हालांकि पैराग्वे पर उनकी टीम की 1-0 की जीत के बावजूद रोड्रिगेज ने साफ किया कि वह लंबे समय तक सांतियागो बेर्नाबियू स्थित अपने क्लब में रहने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
 
रियाल मैड्रिड ने वर्तमान में कई बड़े चेहरों को टीम में शामिल किया है जिनमें ईडन हेजार्ड, लूका जोविच, एडर मिलिताओ, फेरलैंड मेंडी और रॉर्डिगो गोज शामिल हैं और इन खिलाड़यिों को क्लब में शामिल करने के लिये उसने करीब 34 करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च किये हैं। ऐसे में क्लब के लिये अब अपने पुराने खिलाड़यिों को लोन पर बेचना भी जरूरी  हो गया है। रियाल मैड्रिड पॉल पोग्बा को मैनचेस्टर यूनाइटेड से या पेरिस सेंट जर्मेन से काइलन एमबापे को भी खरीद सकती है। रॉड्रिगुएजÞ ने कहा इस समय मैं केवल कोपा अमेरिका के बारे में सोच रहा हूं। मैं अभी भी नहीं जानता कि किस क्लब के साथ मैं आगे खेलूंगा।
 
मैं फिलहाल सहजता से स्थिति को देखना चाहता हूं। लेकिन स्थिति मेरे हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा,मेरे बारे में कोई भी फैसला रियाल मैड्रिड को करना है। क्लब में बहुत लोग हैं जिनके हाथ में सबकुछ है और मेरे हाथ में कुछ नहीं है। मैंने क्लब के कोच जिनेदिन जिदान से भी कभी बात नहीं की है। हालांकि माना जा रहा है कि नेपाली रोड्रिगुएज के लिये अगली मंजिल हो सकती है। लेकिन इटली के मीडिया के अनुसार नेपोली भी रोड्रिगुएज को लोन पर खरीदना चाहता है जबकि रियाल मैड्रिड कोलंबियाई मिडफील्डर को बेचना चाहता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »