24 Apr 2024, 00:21:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

दुनिया में बजा अडानी-अंबानी का डंका, 4 देशों के 19 अरबपतियों को छोड़ा पीछे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 26 2023 12:59PM | Updated Date: Apr 26 2023 12:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब टॉप 21 में सिर्फ दो ही अरबपतियों की नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला हो। आज ऐसा कारनामा हो चुका है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स की लिस्ट के अनुसार टॉप 21 में 5 देशों के अरबपति शामिल हैं, जिनमें से 4 देशों के 19 अरबपतियों की नेटवर्थ में गिरावट देखने को मिली है। वो एक देश भारत है और दोनो अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी है। दोनों ही नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दुनिया की अरबपतियों की लिस्ट में किस तरह का बदलाव देखने को मिला है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स की लिस्ट के अनुसार दुनिया के टॉप 21 अरबपकतियों में से 19 अरबपतियों की नेटवर्थ में गिरावट देखने को मिली है। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट की दौलत में 4।06 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। जेफ बेजोस की नेटवर्थ में भी साढ़े 3 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। एलन मस्क, बिल गेट्स, लैरी एलिसन, स्टीव बॉल्मर, लैरी पेज, फ्रेंकॉइस बेटनकोर्ट मेयर्स, सर्जी ब्रिन, कार्लोस स्लिम, मार्क जुकरबर्ग और जोंग शानशन जैसे अरबपतियों की नेटवर्थ में 1 बिलियन डॉलर से 2 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है।

वहीं दूसरी ओर 21 में 2 अरबपतियों की नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला है और दोनों अरबपति भारत के हैं। आंकड़ों पर बात करें तो एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 620 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है और उनकी कुल नेटवर्थ 82।3 अरब डॉलर पर आ गई है। इस साल मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 4।82 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। यह लगातार दूसरा साल है जब मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गिरावट आई है।

वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी दुनिया के 500 अरबपतियों की लिस्ट में नंबर वन दिखाई दे रहे हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स क लिस्ट के अनुसार दुनिया के 500 अरबपतियों में वो इकलौते ऐसे अरबपति हैं जिनकी नेटवर्थ में एक बिलियन या उससे ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। उनके अलावा इस लिस्ट में कोई दूसरा अरबपति नहीं है। उनकी नेटवर्थ में 1।73 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। जिसकी वजह से उनकी कुल नेटवर्थ 59।7 अरब डॉलर हो गई है। गौतम अडानी की नेटवर्थ में इस साल 60 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को​ मिल चुकी है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »