19 Apr 2024, 14:14:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

SBI में खुलवाने जा रहे हैं PPF Account तो जान लें ये जरूरी बातें, होगा बड़ा फायदा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 5 2022 3:18PM | Updated Date: Jan 5 2022 5:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अपने भविष्य और बुढ़ापे के खर्च को लेकर सभी को चिंता होती है. अपने भविष्य को सुरक्षित और सिक्योर रखने के लिए ढढऋ सबसे बेहतर विकल्प है. इसके साथ ही यह टैक्स में भी लाभ देता है! इसमें निवेश करने से अवधि में अर्जित रिटर्न, परिपक्वता राशि और समग्र ब्याज पूरी तरह से कर-मुक्त यानी टैक्स फ्री होते हैं! इसके तहत आपको आयकर की धारा 80सी के तहत 150000 के निवेश पर टैक्स छूट भी मिलेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में गौरतलब है कि इस समय ढढऋ खाता 7.1 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. एक्सपर्ट की मानें तो लंबी अवधि के लिए पीपीएफ में निवेश करने पर कंपाउंड पॉवर का फायदा भी मिलता है यानी एक्स्ट्रा लाभ. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भारतीय स्टेट बैंक (रइक) भी ग्राहकों को पीपीएफ खाता ऑनलाइन खोलने की अनुमति देते हैं. तो फिर देर किस बात कि आज ही खोलें अपना पीपीएफ खाता।. पीपीएफ खाते खोलने के लिए कुछ खास दस्तावेजों का होन अनिवार्य है. इसमें नामांकन फॉर्म, पासपोर्ट आकार की तस्वीर, स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड की प्रति, आईडी प्रमाण और निवास प्रमाण शामिल हैं. बैंक के केवाईसी मानदंडों के अनुसार ये दस्तावेज खाता खोलने के लिए आपके पास जरूर होने चाहिए. तो आइये जानते हैं देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में पीपीएफ खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया.

1. सबसे पहले SBI नेट बैंकिंग पोर्टल - 
2. अब 'रिक्वेस्ट एंड इंक्वायर्स टैब पर जाएं और न्यू पीपीएफ अकाउंट विकल्प पर क्लिक करें.
3. इसके बाद 'पीपीएफ खाते के लिए आवेदन करें' अनुभाग पर क्लिक करें.
4. यहां स्क्रीन पर आपसे जरूरी विवरण जैसे नाम, पैन और पता भरें.
5. इसके बाद बैंक की वह शाखा कोड डालें जहां से खाता खोला जाना है.
6. अब आप नामांकित विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
7. इसके बाद आपको एक डळढ मिलेगा जिसे डालें और फॉर्म प्रिंट के लिए 'ढढऋ खाता ऑनलाइन आवेदन प्रिंट करें' पर क्लिक करें.
8. 30 दिनों के भीतर अपने नो योर कस्टमर(ङउ) दस्तावेजों और तस्वीरों के साथ शाखा पर जाएं. खाता खोलने का फॉर्म एसबीआई के अनुसार जमा करने की तारीख से 30 दिनों के बाद हटा दिया जाता है.
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »