28 Mar 2024, 22:56:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मोदी सरकार का फैसला: घर से काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों की नहीं कटेगी Salary

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 6 2021 9:09PM | Updated Date: Aug 6 2021 9:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। देश में कोराना संक्रमण की दुसरी लहर के बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए 2021 अच्‍छा बीत रहा है। क्‍योंकि मोदी सरकार उन पर पूरी तरह मेहरबान है। सरकार ने साफ कर दिया है कि वे उनके भत्‍तों और दूसरे Perks में कोई कटौती नहीं करेगी। राज्‍यसभा में वित्‍त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी ने खुद इसका ऐलान किया। दरअसल सरकारी कर्मचारियों को भत्‍तों में कटौती को लेकर भय था। उनके इस डर को दूर करने के लिए एक राज्‍यसभा सदस्‍य ने इस बारे में वित्‍त राज्‍यमंत्री से सवाल ही पूछ लिया। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में कई सरकारी विभागों में Work From Home (WFH) अपनाया गया था। यानि कर्मचारी घर से काम कर रहे थे तो उन्‍हें लग रहा था कि सरकार उस दौरान का Transport Allowance (TA) वापस ले सकती है। 
 
इस बारे में जब पंकज चौधरी के सामने सवाल आया तो उन्‍होंने कहा कि सरकार ऐसा कुछ करने की नहीं सोच रही है। इसके मायने ये हुए कि सरकारी कर्मचारियों से WFH के दौरान का TA वापस नहीं लिया जाएगा।  सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों/पेंशनभोगियों के संबंध में 01 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते/महंगाई राहत (Dearness Allowance/Dearness Relief) की किस्तें जारी कर दी हैं जो दिनांक 01.01.2020, 01.07.2020 और 01.01.2021 से देय थीं। केंद्र सरकार के कर्मचारियों / पेंशनभोगियों को जुलाई, 2021 से 28% की दर (17% की मौजूदा दर के ऊपर 11%) पर महंगाई भत्ते/महंगाई राहत की रकम मिलेगी। उन्‍होंने यह भी बताया कि जहां तक केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और भत्तों का संबंध है, 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशें पहले ही लागू की जा चुकी हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »