23 Apr 2024, 14:22:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Mutual Fund: की धमाकेदार स्कीम, 1.5 लाख रुपये से बनाएं 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 29 2021 5:44PM | Updated Date: Jul 29 2021 5:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता अब तेजी से बढ़ रही है। अगर आप भी कम समय में करोड़पति बनना चाहते तो आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। वैसे तो म्यूचुल फंड्स कई तरह के होते हैं, लेकिन एसआईपी के जरिए निवेश कम जोखिम वाला रहता है। इसे सबसे बेहतरीन निवेश के विकल्पों में से क माना जाता है जिसमें इनवेस्ट कर आप करोड़पति बन सकते हैं। इसमें निवेश करना आसान भी है और अगर आप चाहें तो एक साथ भी पैसा लगा सकते हैं। म्यूचुअल फंड हाउस कई तरह की स्कीम्स ऑफर करते हैं जिनमें अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है। आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें 1.5 लाख रु निवेश करने पर 1 करोड़ रु से अधिक बन गया है।
 
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड नाम की इस स्कीम ने निवेशकों के 1.5 लाख रु आज 1 करोड़ रु से अधिक कर दिए हैं। इस फंड की शुरुआत जनवरी 1995 में हुई थी। इस फंड का लगभग सारा पैसा शेयर बाजार में निवेश किया गया है। करीब 76 फीसदी रकम लार्ज कैप शेयरों में लगाई गई है। इस फंड ने अब तक एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, कोल इंडिया, आईटीसी, एक्सिस बैंक, पावर फाइनेंस और भारती एयरटेल जैसे शेयर में पैसा लगाया है। 
 
1.5 लाख से 1 करोड़
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड की एनएवी (किसी फंड की प्रति यूनिट मार्केट वैल्यू) जनवरी 1995 में सिर्फ 10 रु थी। आज इसकी एनएवी यानी नेट एसेट वैल्यू 890 रु के आस-पास है। पिछले 26 सालों में इस फंड की एनएवी 10 रुपये से 890 रुपये के तक पहुंची है। करीब 89 गुना की बढ़ोतरी। इस फंड में अगर किसी ने जनवरी 1995 में 1.5 लाख रु लगाए होते तो उसकी निवेश राशि 1.33 करोड़ रु होती।
 
कितना है एक साल का रिटर्न
बीते एक साल में इस फंड का रिटर्न 59।19 फीसदी रहा है। इसके 6 महीनों का रिटर्न 18.56 फीसदी और तीन महीनों का रिटर्न 10।26 फीसदी रहा है।
 
बीते दस साल के रिटर्न
इस फंड ने सालाना 12.06 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका 7 साल का सालाना रिटर्न 11.33 फीसदी, 5 साल का सालाना रिटर्न 13.73 फीसदी और 3 साल का सालाना रिटर्न 14.02 फीसदी रहा है।
नोट - यहां दी गई जानकारी का उद्देश्य सिर्फ़ सूचित करना है। म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »